हैदराबाद : तेलंगाना के नालगोंडा में पिछले दिनों एक इंजीनियर की हत्या में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ससुर ने ही एक करोड़ रुपए देकर दामाद की हत्या करवाई है। इस मामले में पुलिस ने बिहार से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि प्रेम विवाह से नाराज लड़की के पिता ने दलित-ईसाई दामाद की हत्या के लिए एक गिरोह को सुपारी दी। गिरोह ने ढाई करोड़ रुपए की मांग की थी। हालांकि, बाद में एक करोड़ रुपए में सौदा तय हुआ। पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर से तलवार से हमला करने वाले सुभाष शर्मा को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं।
सरी तरफ, इस गैंग के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से लिंक की बात भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि हत्या करने वाला शख्स गुजरात के पूर्व मंत्री हरेन पांड्या की हत्या में भी शामिल रहा है और उस मामले में दोषी भी ठहराया गया था और साल 2003 में रिहा हो गया था।
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में 23 वर्षीय प्रणय कुमार की उनकी पत्नी अपर्णा के सामने अस्पताल से बाहर आते हुए हत्या कर दी थी।
Comments are closed.