जबलपुर, २८ सितम्बर : देश के वीर सैनिकों द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा
शनिवार २९ सितम्बर को सर्जिकल स्ट्राइक दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमे पार्टी के युवा मोर्चा एवं पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा शाम ४ बजे शौर्य यात्रा निकाली जाएगी यात्रा मार्ग में आने वाले शहीदो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।
पार्टी द्वारा निकाली जा रही शौर्य यात्रा बिरसा मुंडा चौक से प्रारंभ होकर आधारताल, रद्दी चौकी गोहलपुर, दमोहनाका मिलोनीगंज, हनुमानताल, खेरमाई भानतलैया, घमापुर चौक, अम्बेडकर चौक, मालगोदाम, पेंटीनाका, कटंगा चौक होते हुए वार मेमोरियल यादगार चौक पर समाप्त होगी।
शौर्य यात्रा में भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, महामंत्री राजेश मिश्रा, संदीप जैन, शिवराम बेन, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के नगर संयोजक नीतेश पांडे ने सभी से उपस्थिति की अपील की है।
Comments are closed.