एक सुनहरे कार्य के लिए सारेगामापा की सिल्वर जुबली!

जहां भारत का सबसे लंबा चलने वाला नॉन-फिक्शन फ्रेंचाइज़ 25 साल पूरे कर रहा है, वहीं मानवता को उजागर करने के लिए ज़ी टीवी मना रहा है संगीत की ताकत का जश्न l

 

न्यूज़ डेस्क : ज़ी टीवी द्वारा शुरू किए गए इंडस्ट्री के पहले अभियान – एक देश, एक राग के जरिए यह अग्रणी मीडिया एवं एंटरटेनमेंट दिग्गज अपनी नेटवर्क की शक्ति का सदुपयोग करते हुए डिजिटल माध्यम पर 25 घंटे का एक फंड रेजर म्यूज़िक काॅन्सर्ट करने जा रहा है। इसमें ज़ी के 11 सोशल पेजों पर 350 से ज्यादा परफॉर्मेंस होंगी, जिनमें सुर, तान और जोश से भरी हर भारतीय संस्कृति की झलक होगी l

 

– 25 साल का यह गौरवशाली सफर एक भव्य काॅन्सर्ट के पड़ाव पर आकर रुकेगा, जिसमें ज़ी समूह के 19 चैनलों पर देश की 10 भाषाओं को समाहित करता एक काॅन्सर्ट होगा। इस काॅन्सर्ट में विभिन्न क्षेत्रों के सारेगामापा के प्रतिभागी होंगे। साथ ही, उदित नारायण, रिचा शर्मा, हिमेश रेशमिया, जावेद अली, सौरव गांगुली, विजय प्रकाश, कमाल खान और देबोजीत समेत कई अन्य गायक अपने-अपने घरों से गाते हुए नजर आएंगे

 

जहां इस समय सारी मानवता कोविड-19 महामारी के संक्रमण से जूझ रही है, वहीं हमें एक ऐसे मजबूत विश्वास की जरूरत है जो हमें एक समुदाय के रूप में बांधे रखे। साथ ही, हमें ऐसे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए खड़े होकर उन्हें सपोर्ट करने की भी जरूरत है, जो सभी की बेहतरी के लिए दिन-रात निस्वार्थ भाव से मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में संगीत की ताकत कारगर साबित होगी। 25 साल पहले शुरू हुए भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले नॉन-फिक्शन फ्रेंचाइज़ – ज़ी टीवी के सारेगामापा ने अपनी शुरुआत से ही संगीत की ताकत के जरिए आम आदमी का जीवन संवारा है और उन्हें उनकी गायन प्रतिभा दिखाने के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ मंच उपलब्ध कराया है। आज 2020 में सारेगामापा 25 वर्षों का पड़ाव पार कर चुका है। अब ज़ी अपने विशाल नेटवर्क की ताकत का बेहतर इस्तेमाल करते हुए संगीत के जरिए मानवता को महामारी की निराशा से दूर रखने के लिए एक कदम आगे बढ़ाने जा रहा है।

 

इंडस्ट्री का अपनी तरह का पहला संगीत कार्यक्रम ‘एक देश, एक राग‘ 23 मई को शुरू होगा, जिसमें डिजिटल माध्यम पर 25 घंटे का म्यूज़िक मैराथन चलेगा। इसमें देश के अनेक क्षेत्रों के लोकप्रिय गायक देश की विविध संस्कृति के सुर, ताल और जज्बे की झलक दिखाते हुए ज़ी के 11 सोशल पेजों पर 350 से ज्यादा परफॉर्मेंस प्रस्तुत करेंगे। इसमें दर्शकों को भी असहाय लोगों की मदद करने का अवसर मिलेगा, जिसमें वे सारेगामापा के इस लाइव कार्यक्रम के दौरान भारत के सबसे बड़े और सबसे विशाल प्लेटफॉर्म गिव इंडिया के जरिए डोनेट लिंक के माध्यम से सहायता राशि दान कर सकते हैं। 25 साल का यह गौरवशाली सफर एक भव्य काॅन्सर्ट के पड़ाव पर आकर रुकेगा, जिसमें ज़ी समूह के 19 चैनलों पर देश की 10 भाषाओं को समाहित करता एक काॅन्सर्ट होगा। इस काॅन्सर्ट विभिन्न क्षेत्रों के सारेगामापा के प्रतिभागी होंगे जिनमें उदित नारायण, रिचा शर्मा, हिमेश रेशमिया, जावेद अली, सौरव गांगुली, विजय प्रकाश, कमाल खान और देबोजीत समेत कई अन्य गायक अपने-अपने घरों से गाते हुए नजर आएंगे। इस काॅन्सर्ट में देश के कोने-कोने से कुछ सबसे बड़े गायक, कंपोजर्स, संगीतकार और प्रतिभागी शामिल होकर ‘एक देश, एक राग‘ के अपने वादे को पूरा करेंगे।

 

सोशल डिस्टेंसिंग के इस दौर में जहां शूटिंग नहीं हो रही है, वहीं इस डिजिटल कॉन्सर्ट की शूटिंग सारेगामापा के हर पॉपुलर चेहरे ने अपने घरों से की है। यह एक क्रांतिकारी फॉर्मेट है, जिसमें कॉन्टेंट की नवीनता के साथ प्रयोग किया गया है। यह हर उस संगीत प्रेमी के चेहरे पर खुशी लाएगा, जो इन वर्षों में इस फ्रेंचाइज़ को फॉलो करते आए हैं। इस अभियान के पीछे का विचार बताते हुए ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज़ लिमिटेड की चीफ कंज्यूमर ऑफिसर प्रत्यूषा अग्रवाल ने कहा, ‘‘सारेगामापा हर भारतीय के दिल में एक खास जगह रखता है, जो कई गायकों के लिए एक उत्कृष्ट मंच बनकर सामने आया और जिसने देश में बसे अनेक ‘भारतों‘ से कई संगीत दिग्गज पेश किए। इस कठिन घड़ी में देश के साथ खड़े होने के लिए इस गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाने से बेहतर और क्या हो सकता है। जहां देश के सबसे बेहतरीन संगीत टैलेंट इस प्लेटफाॅर्म पर नजर आए, वहीं सारेगामापा ने साल 2019 में 760 मिलियन टीवी दर्शकों और सोशल मीडिया पर 1.2 बिलियन लोगों तक पहुंच बनाने में सफलता हासिल की है। संगीत में लोगों के दिलों को छू लेने और कठिन से कठिन दौर में उनका मनोबल बढ़ाने की काबिलियत होती है। एक देश एक राग के साथ हमने दो अलग-अलग कार्यक्रम तैयार किए हैं – एक फेसबुक पर होने वाला डिजिटल इवेंट लाइव-ए-थाॅन होगा। इसमें 25 घंटे का एक सिंगिंग मैराथाॅन होगा, जो फेसबुक पर मौजूद इस नेटवर्क के सभी सोशल पेजों पर लाइव दिखाया जाएगा। इसका समापन टेलीविजन पर एक देशव्यापी म्यूज़िक काॅन्सर्ट के साथ होगा, जिसमें ज़ी के 19 चैनलों के सारेगामापा के सबसे लोकप्रिय टैलेंट प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके पीछे हमारा विचार सारेगामापा की व्यापक पहुंच का इस्तेमाल करना है, जिसके माध्यम से क्षेत्रीय सीमाओं के पार जाकर एक नेक काम के लिए लोगों से दिल खोलकर दान करने की अपील की जाएगी।‘‘

 

 

एक देश एक राग कॉन्सर्ट को होस्ट करने जा रहे शान ने कहा, ‘‘सारेगामापा अपनी शुरुआत से ही मेरे दिल के करीब रहा है और इसे 25 साल पूरे करते हुए देखना वाकई एक शानदार अनुभव है। इस शो ने भारत को कुछ शानदार संगीत प्रतिभाएं दी हैं। कई वर्षों तक यह शो होस्ट करने के बाद अब मुझे इंडस्ट्री के अपनी तरह के इस पहले कॉन्सर्ट का सूत्रधार बनकर बेहद सम्मानित महसूस हो रहा है। इसमें इस फ्रेंचाइज़ के हर क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय चेहरे अपने-अपने घरों में रहकर भारत के लिए परफॉर्म करेंगे। मुझे लगता है कि संगीत में लोगों का मूड बदलने की ताकत होती है। मुझे यह भी यकीन है कि सारेगामापा का ‘एक देश एक राग‘ इस महामारी के दौर में दर्शकों को निराशा से उबरने में मदद करेगा। यह शो एक दिल छू लेने वाला कार्यक्रम होगा और मैं उम्मीद करता हूं दर्शकों को इसमें मजा आएगा।‘‘
लाइव-ए-थाॅन के साथ-साथ एक देश, एक राग कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने जा रहे हिमेश रेशमिया ने कहा, ‘‘सारेगामापा भारत में सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला संगीत फ्रेंचाइज़ रहा है और इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि यह पहला ऐसा रियलिटी शो है, जिसने 25 साल पूरे किए हैं। अपनी शुरुआत से ही यह शो तमाम नॉन-फिक्शन शोज़ में सबसे ऊपर रहा है। असल में मैं इस शो से 15 वर्षों से ज्यादा समय से जुड़ा हुआ हूं और इसलिए यह मेरे लिए और भी खास है। मैं एक देश एक राग का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो 25 घंटे का ऐसा लाइव-ए-थाॅन और एक मेगा कॉन्सर्ट पेश करेगा, जिसके बारे में इससे पहले कभी नहीं सुना गया। मैं देश के सभी संगीत प्रेमियों के लिए परफॉर्म करने और परीक्षा की इस घड़ी में उनका उत्साह बढ़ाने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।‘‘

 

उदित नारायण, जो एक देश एक राग काॅन्सर्ट का हिस्सा होंगे, बताते हैं, ‘‘सारेगामापा का मंच मेरे लिए बेहद खास रहा है क्योंकि हमारे संगीत जगत को कुछ बेहतरीन टैलेंट देने के अलावा इस शो ने मेरे बेटे आदित्य को भी बतौर होस्ट लाॅन्च किया है। इस साल मैं पहले ही सारेगामापा लिटिल चैंप्स 2020 का हिस्सा हूं, और अब मैं ‘एक देश, एक राग‘ कॉन्सर्ट में शामिल होकर भी बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूं, जिसमें इस पॉपुलर म्यूज़िक फ्रेंचाइज़ के 25 वर्षों का जश्न मनाया जा रहा है। मैं इस तरह के पहले कॉन्सर्ट में दर्शकों के लिए परफॉर्म करने का इंतजार कर रहा हूं, जहां हम सारेगामापा के चेहरों के रूप में अपने घरों में रहकर गाएंगे। यह सभी के लिए एक म्यूज़िकल ट्रीट साबित होगा और यह यकीनन कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान दुनिया भर के लोगों का मूड सुधारने में मदद करेगा।‘‘
तो आप भी ज़ी के सामान्य मनोरंजन चैनलों के ऑफिशियल फेसबुक पेजों पर लॉग ऑन कीजिए जिस पर 23 मई को 25 घंटे का स्पेशल लाइव-ए-थाॅन और 24 मई को ज़ी के 19 चैनलों पर म्यूज़िकल कॉन्सर्ट ‘एक देश एक राग‘ दिखाया जाएगा, जिनमें ज़ी टीवी, ज़ी केरलम, ज़ी पंजाबी, ज़ी मराठी, ज़ी युवा, ज़ी बांग्ला, ज़ी सार्थक, गंगा, ज़ी तमिल, ज़ी तेलुगू और ज़ी कन्नड़ जैसे चैनल शामिल रहेंगे।

Comments are closed.