नई दिल्ली , 2जनवरी।केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज डिब्रूगढ़ के प्रेरणा बाल गृह में बच्चों के साथ नव वर्ष का पहला दिन व्यतीत किया। इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने बच्चों को पुस्तकें वितरित कीं और आगामी वर्ष के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। बाल गृह के बच्चों ने मंच पर अपनी विविध कार्यक्रम प्रस्तुतियों से श्री सोनोवाल सहित अन्य दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की आंखों में चमक एवं आशाएं नवीनता का वास्तविक प्रतिबिंब हैं। उन्होंने कहा कि ये बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और हमारा कर्तव्य है कि हम उनके सपनों को वास्तविकता के लक्ष्य तक पहुंचने दें। श्री सोनोवाल ने कहा कि बच्चों की सादगी तथा उनकी ईमानदारी ने मेरे दिल को छू लिया है। मैं उन्हें नई संभावनाएं तलाशने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के साथ डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फुकन और डिब्रूगढ़ विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Comments are closed.