नकाब पहन केदारनाथ देखने जब पहुंचीं सारा

इसमें शक नहीं कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। चूंकि केदारनाथ सारा की डेब्यू फिल्म है अत: वो कुछ ज्यादा ही उत्साहित हैं। सारा ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी। इसी बीच खबर आई कि सारा ने तमाम डर और भय को किनारे करते हुए नकाब पहना और केदारनाथ देखने एक थिएटर पहुंच गईं और दर्शकों के बीच बैठकर अपनी फिल्म देखी।

उनके नकाब पहनकर थिएटर जाने वाली तस्वीरों को सारा की फिल्म को-राइटर कनिका ढिल्लन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में सारा बुर्के में नजर आ रही हैं। दरअसल सारा तो नुसरत के रूप में फिल्म देखने पहुंचीं थीं और उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह भी थीं। खास बात यह है कि सारा इन तस्वीरों में अपने फैन्स के साथ पोज देती हुई भी नजर आई हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कनिका ने लिखा है कि ‘जब आप अपनी फिल्म की प्रतिक्रिया जानने, दर्शकों के बीच जाकर फिल्म देखते हैं। ढेर सारे प्यार के लिए शुक्रिया।’ गौरतलब है कि फिल्म केदारनाथ में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल करते नजर आए हैं, जबककि फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है।

Comments are closed.