‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी‘ की पूरी टीम के लिए सपना ठाकुर ने सेट पर बनाए आलू के पराठे!

न्यूज़ डेस्क :ज़ी टीवी पर हाल ही में शुरू हुई दिल छू लेने वाली कहानी ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी‘ दो नन्हें बच्चों (ऋषि और रोली) की मासूम दुनिया दिखाता है, जो अपने पैरेंट्स के बीच खोया प्यार लौटाने के मिशन पर हैं और अपनी हैप्पी फैमिली पूरी करने की उम्मीद लिए अपने पापा को अपनी मम्मा से दोबारा मिलाने की कोशिश करते हैं। दोनों मिलकर अपने पैरेंट्स – शुभ्रा (नेहा मार्दा) और कुलदीप (सिद्धांत वीर सूर्यवंशी) के बीच पैदा हुई दरार भरने के मिशन पर हैं। दूसरी ओर, समायरा कुलदीप को अपना बनाना चाहती है।

 

 

 

‘क्यों रिश्तो में कट्टी बट्टी‘ में पॉपुलर एक्ट्रेस सपना ठाकुर, समायरा का ग्रे कैरेक्टर निभाती नजर आ रही हैं। हालांकि यह एक्ट्रेस नेगेटिव रोल निभा रही हैं लेकिन वो दिल की बहुत अच्छी हैं। हाल ही में इस शो के सभी कलाकारों और क्रू सदस्यों को एक ट्रीट मिली, जहां सपना ने पूरी टीम के लिए एक लज़ीज़ पकवान बनाया। शो के एक कुकिंग सीक्वेंस में समायरा को आलू के पराठे बनाने थे, जिसके बाद इस एक्ट्रेस ने सेट पर मौजूद सभी लोगों को स्वादिष्ट पराठे बनाकर खिलाए। वैसे तो सपना बड़ी मुश्किल से खाना बना पाती हैं और इसके पहले उन्होंने सिर्फ मैगी बनाना सीखा था, लेकिन वो इसे सीखने के लिए बड़ी उत्सुक थीं। फिर क्या था! पराठे बनाते हुए उन्होंने सारी यूनिट को एक सरप्राइज़ देने का फैसला किया।

 

 

 

सपना ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं कुकिंग में बिल्कुल नई हूं और कुछ महीनों पहले तक मैं मुश्किल से मैगी बना पाती थी। लेकिन मैं हमेशा कुकिंग सीखना चाहती थी और फिर सेट पर एक किचन सीक्वेंस के दौरान मुझे कुकिंग में हाथ आजमाने का परफेक्ट मौका मिला। मैंने पहली बार आलू पराठे बनाए और यह देखकर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि वो वाकई स्वादिष्ट बने थे। इसलिए सीक्वेंस पूरा होने के बाद भी मैं पराठे बनाती रही और सेट पर सभी को खिलाए। सभी ने इन पराठों का जमकर लुत्फ उठाया। इससे वाकई मेरा दिन बन गया और कुकिंग में मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ गया। अब मैं और भी डिशेज़ बनाऊंगी। मैं उम्मीद करती हूं कि वो भी इसी तरह टेस्टी बनेंगी।‘‘

 

 

 

जहां ‘क्यों रिश्तो में कट्टी बट्टी‘ में समायरा कुकिंग का मजा ले रही हैं और नई चीजें सीख रही हैं, वहीं दर्शकों को कुछ और ड्रामा देखने को मिलेगा, जहां शुभ्रा कुलदीप को अपनी जिंदगी में वापस लाने की कोशिश कर रही हंै। क्या वो ऋषि का ‘हैप्पी फैमिली‘ स्कूल प्रोजेक्ट पूरा कर पाएंगी?

 

 

 

ज्यादा जानने के लिए देखिए ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी‘, हर सोमवार से शनिवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Comments are closed.