बरेली: बरेली जोन के ADG ने बरेली के SSP को सपना चौधरी के शो में वीडियो बनाने वाले और सेल्फी लेने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. जो पुलिसकर्मी सपना चौधरी के दीवाने हुए थे उन पुलिसकर्मियो पर गाज गिर सकती है. बरेली जोन के ADG ने बताया कि मीडिया द्वारा संज्ञान में आई जानकारी के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पुलिसकर्मियों की तैनाती कार्यक्रम को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त करवाने के लिए की गई थी. लेकिन, वे खुद कार्यक्रम का लुत्फ उठाने लगे. कुछ पुलिसकर्मी कार्यक्रम के दौरान वीडियो बनाने और सेल्फी लेने में लग गए.
पुलिसकर्मी भी हुए सपना चौधरी के दीवाने
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी देश के लाखों लोगों की दिलों पर राज करती हैं. हाल ही में उनका कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित किया गया था. हमेशा की तरह हजारों लोग कार्यक्रम देखने पहुंचे थे. लोगों की भीड़ के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. लेकिन, कार्यक्रम शुरू होने के बाद पुलिसकर्मी भी दर्शक बनकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाने लगे. पुलिस की टोली स्टेज के पास जा पहुंची. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सेल्फी ली और वीडियो भी बनाया
Comments are closed.