SANJU का दमदार-जबदस्‍त ट्रेलर हुआ रिलीज

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक संंजू जल्द ही रिलीज होने वाली है और फिल्म के ट्रेलर को फिल्ममेकर्स द्वारा कुछ वक्त पहले ही रिलीज किया गया है. फिल्म के इस ट्रेलर में रणबीर को पहचान पाना आपके लिए भी मुश्किल होने वाला है. रणबीर पूरी तरह संजय दत्त ही लग रहे हैं. ट्रेलर को देख आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आप किसी फिल्म का ट्रेलर देख रहे हैं बल्कि आपको ऐसा लगेगा कि आप वाकई में संजय दत्त की जिंदगी देख रहे हैं या यूं कहूं कि फिल्म से आप उनकी जिंदगी जी रहे हैं.

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत बेहद ही मजेदार अंदाज में होती है. रणबीर कपूर बताते हैं कि उनकी जिंदगी पर फिल्म आ रही है. जिसके बाद शुरू होती है असली कहानी. वह बताते हैं पहली बार मैंने ड्रग्स तब ली जब मैं पापा से नाराज था. दूसरी बार तब ली जब मां बीमार थीं और तीसरी बार… तीसरी बार तक मैं ड्रग एडिक्ट बन चुका था. इसके आगे उनकी जिंदगी के कुछ हंसीन और मस्ती भरे पल आते हैं लेकिन अचानक पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है और इसके आगे क्या हुआ यह जानने के लिए आप ट्रेलर देखें-

Comments are closed.