मुंबई । अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट ने कहा कि फिल्म ‘सडक़’ के सह-कलाकार संजय दत्त ने ‘सडक़ 2’ बनाने की पहल की थी। अपनी आगामी फिल्म ‘सडक़ 2’ के लिए तैयार पूजा ने कहा, ‘‘फिल्म का प्रोडक्शन हाउस फिल्म की टीम और कलाकारों की घोषणा करेगा। मैं बस इतना कह सकती हूं कि इसका निर्माण हो रहा है
और मैं यह भी कहना चाहूंगी कि संजय दत्त ने इसकी पहल की थी।’’‘सडक़ 2’ 15 नवंबर, 2019 को रिलीज होगी। दिल्ली हूपस्र्म की सह-मालकिन पूजा ने अपने फिल्म निर्माता पिता महेश भट्ट और लीग कमिश्नर रोहित बक्शी के साथ 3 एक्स 3 प्रो बास्केट बॉल लीग (3 बीएल)के संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही
वर्ष 1991 की रोमांटिक थ्रिलर ‘सडक़’ का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था। पूजा और संजय दत्त ने इस फिल्म में मुख्य कलाकार थे। ‘सडक़ 2’ के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म रिलीज की घोषणा की लेकिन फिल्म की टीम और कलाकारों का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
Comments are closed.