गैलेक्‍सी टैब एस5ई और गैलेक्सी टैब ए10.1 के लॉन्‍च के साथ सैमंसग इंडिया ने टैबलेट श्रेणी को किया पुर्नपरिभाषि‍त 

  • गैलेक्‍सी टैब एस5ई अत्‍यधिक पतले और हल्‍के डिजाइन के साथ वर्क और गेम दोनों के लिए अत्‍याधुनिक 2-इन-1 पैक है।
  • गैलेक्‍सी टैब ए 10.1 फुल मेटल यूनीबॉडी में पतले बेजल के साथ 10.1 फुल एचडी कॉर्नर-टू-कॉर्नर डिस्‍प्‍ले के साथ सेगमेंट मापदंडों को बदलता है।

 

गुरुग्राम, 24 जून, 2019- देश के सबसे भरोसेमंद उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मोबाइल फोन ब्रांड सैमसंग इंडिया ने आज अपने टैबलेट सेगमेंट में अपने प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए गैलेकसी टैब एस5ई और गैलेक्‍सी टैब ए10.1 को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। ट्रेंडी युवाओं की जरूरतों और क्विक एक्सेस प्रोडक्‍टीविटी एवं कंटेंट बिंगिंग द्वारा संचालित मोबिलिटी में यूजर्स के ट्रेंड को ध्‍यान में रखते हुए नए लॉन्‍च किए गए गैलेक्‍सी टैब एस5ई और गैलेक्‍सी टैब ए10.1 का लक्ष्‍य बेहतर प्रदर्शन के साथ बेजोड़ यूजर्स अनुभव प्रदान करना है।

 

सैमसंग इंडिया के डायरेक्‍टर, मोबाइल बिजनेस, आदित्‍य बब्‍बर ने कहा, “हमारे नए टैबलेट्स सैमसंग के दर्शन ‘करो वह जो आप नहीं कर सकते’ को प्रदर्शित करते हैं। गैलेक्‍सी टैब एस5ई DeX के साथ एक पीसी जैसा वातावरण प्रदान करता है। यह एक ही डिजाइन में वर्कस्‍टेशन और टैबलेट की भूमिका निभाता है। हमने एक शानदार सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले और अच्‍छी तरह से ट्यून किए गए ट्रू-टू-लाइफ क्‍वाड स्‍पीकर्स के साथ मनोरंजन के अ‍नुभव को पुर्नपरिभाषित किया है। और यह सब हमारे अब तक के सबसे हल्‍के और पतले टैबलेट में फिट किया गया है, जो आपको कम फ्रेम के साथ अधिक टैबलेट प्रदान करता है। यह वास्‍तव में एक चमत्‍कारिक डिजाइन है।”

 

गैलेक्‍सी टैब एस5ई

आपको कनेक्‍टेड रखने के लिए गैलेक्‍सी टैब एस5ई को स्‍मार्ट फीचर्स के साथ पतला, हल्‍का और सोच-समझकर बनाया गया है और बहुमूल्‍य एवं प्रभावी मनोरंजन अनुभव के लिए इसे बारीकी से डिजाइन किया गया है।

 

पुर्नपरिभाषित डिजाइन, उपयोग में बेहद हल्‍का

अपने खूबसूरत और नए डिजाइन के साथ गैलेक्‍सी टैब एस5ई युवाओं के लिए व्‍यावहारिक और स्‍टाइल का प्रतीक है। बेहद पतला, 5.5एमएम स्‍लीक मेटल बॉडी और केवल 400 ग्राम वजन के साथ गैलेक्‍सी टैब एस5ई एक अल्‍ट्रा-पोर्टेबल है, जिसे आप आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं और आप जहां और जैसे चाहें इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 14.5 घंटे तक चलने वाली बैटरी लाइफ के साथ टैब एस5ई लंबी अवधि के प्रदर्शन के लिए समायोजित है, जो आपको लंबे समय तक ब्राउज, स्ट्रीम और खेलने की स्‍वतंत्रता प्रदान करता है।

 

DeX और की-बोर्ड के साथ 2-इन-1 अनुभव

सैमसंग DeX मोड के साथ सुसज्जित, गैलेक्‍सी टैब एस5ई यूजर्स के लिए एक पॉप-अप ऑफिस की तरह काम करता है। युवाओं की मल्‍टी-टास्किंग जरूरतों को पूरा करने के लिए गैलेक्‍सी टैब एस5ई यूजर्स को पोगो कीबोर्ड (अलग से बिक्री) के साथ कनेक्‍ट कर आसानी से DeX मोड और एंड्रॉयड मोड के बीच स्विच करने की अनुमति देता है। इसके अलावा, नया और बेहतर DeX अपने नए यूआई और अधिक एप्‍लीकेशन के ऑप्‍टीमाइजेशन की वजह से मल्‍टी-टास्किंग को बेहद आसान बनाता है। DeX एक समय में 20 विंडोज ऑपरेशन को सपोर्ट करता है और उपभोक्‍ताओं को ड्रैग एंड ड्रॉप, मिनीमाइज, मैक्‍सीमाइज और अन्‍य ऑपरेशन में मदद कर उनकी उत्‍पादकता को बेहतर बनाने में मदद करता है। कॉल और मैसेज कनेक्टिविटी के साथ, जब आप अपना फोन घर पर भूल गए हैं तो आप अपने टैबलेट के जरिये सीधे ही कॉल या मैसेज का उत्‍तर दे सकते हैं, यह आपके संचार को समृद्ध बनाता है।

वृहद्ध मनोरंजन

गैलेक्‍सी टैब एस5ई का 10.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले 16:10 स्‍क्रीन रेश्‍यो के साथ आता है, जो यूजर्स को एक प्रभावी दृश्‍य अनुभव प्रदान करता है। टैब एस5ई का 10.5 इंच एज-टू-एज डिस्‍प्‍ले और स्लिम-डाउन बेजल एक समृद्ध दृश्‍य अनुभव के लिए 82 प्रतिशत स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो प्रदान करता है, जो आपकी सामग्री को जीवंत बनाएगा। टैब एस5ई के खूबसूरत विजुअल्‍स को क्‍वाड स्‍पीकर्स की मदद से समृद्ध, शानदार साउंड के साथ मिश्रित किया गया है, जिसे शक्तिशाली, तेज ऑडियो के लिए ऑटो रोटेट स्‍टीरियो टेक्‍नोलॉजी के साथ शामिल किया गया है जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप टैबलेट को कैसे (पोर्ट्रेट/लैंडस्‍कैप) पकड़ रहे हैं। प्रभावी 3डी साउंड और पेशेवर रूप से संतुलित आवाज के लिए टैब एस5ई में एकेजी द्वारा डॉल्‍बी एटम्‍स को साउंड के साथ एकीकृत किया गया है। अधिक उपयोग के लिए गैलेक्‍सी टैब एस5ई क्विक-चार्जिंग 7040एमएएच (टिपीकल) बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसका मतलब है कि यूजर्स बिना रुके 14.5 घंटे तक इसका लुत्‍फ उठा सकते हैं।

 

 

कनेक्‍टेड लिविंग और सुरक्षा

गैलेक्‍सी टैब एस5ई का कॉल-मैसेज कंटीन्‍यूटी फीचर यूजर्स को समृद्ध संचार के लिए सीधे अपने टैबलेट से कॉल या मैसेज का उत्‍तर देने की अनुमति देता है – भले ही जब उनका फोन घर पर ही क्‍यों न छूट गया हो। गैलेक्‍सी टैब एस5ई फैमिली शेयर फीचर के साथ आता है जो यूजर्स को अपने परिवार के सदस्‍यों के सैमसंग एकाउंट्स को एक फैमिली ग्रुप में जोड़ने में सक्षम बनाता है, जिससे वे आसानी से एक-दूसरे के साथ फोटो, इवेंट्स और नोट्स को साझा कर सकते हैं। गैलेक्‍सी टैब एस5ई कड़ी सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक अनलॉकिंग – फेस रिकॉग्निशन और/या फिंगरप्रिंट स्‍कैनर – के साथ आता है।

 

गैलेक्‍सी टैब ए 10.1

गैलेक्‍सी टैब ए10.1 को किफायती दाम पर प्रीमियम मल्‍टीमीडिया अनुभव के लिए तैयार किया गया है। यह यूजर्स को अपनी बड़ी स्‍क्रीन और शक्तिशाली हार्डवेयर के साथ बेजोड़ यूजर अनुभव प्रदान करता है।

 

टाइमलेस डिजाइन

गैलेक्‍सी टैब ए10.1 मेटल यूनीबॉडी डिजाइन के साथ आता है, जो विस्‍तारित मजबूती के साथ एक स्‍टाइलिश लुक प्रदान करता है। इसमें अनूठा 10.1 इंच फुल एचडी कॉर्नर-टू-कॉर्नर डिस्‍प्‍ले है जो यूजर्स को विविध सामग्री को देखने, स्‍ट्रीम करने और ब्राउज करने की अनुमति देता है। गैलेक्‍सी टैब ए10.1 का वजन 470ग्राम से कम है और इसकी मोटाई केवल 7.5एमएम है, जो इसे साथ में रखने को अविश्‍वसनीय तरीके से आसान बनाता है।

 

सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन

गैलेक्‍सी टैब ए10.1 अपने डॉल्‍बी एटम्‍स 3डी सराउंड साउंड और समृद्ध डुअल स्‍टीरियो स्‍पीकर्स के साथ एक वास्‍तविक सिनेमाई अनुभव प्रदान करता है। इसकी शक्तिशाली एपी पेशकश तेज स्‍पीड और निर्बाध ऑपरेशन प्रदान करता है जिससे यूजर्स अपने मंनोरंजन अनुभव को और अधिक व्‍यापक बना सकते हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के साथ, यूजर्स अधिक संख्‍या में एप्‍स और मीडिया फाइल्‍स के लिए इसकी स्‍टोरेज को 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं। निर्बाध मनोरंजन को सुनिश्चित करने के लिए गैलेक्‍सी टैब ए10.1 शक्तिशाली और लंबे समय तक चलने वाली 6150एमएएच बैटरी के साथ आता है। यूजर्स गैलेक्‍सी टैब ए10.1 के शानदार डिस्‍प्‍ले पर बेहतर स्‍पष्‍टता और ऑप्‍टीमल ब्राइटनेस के साथ सामग्री को देख सकते हैं। स्‍क्रीन अधिक स्‍पष्टता और साफ रेजोल्‍यूशन के लिए 400 निट्स के ब्राइटनेस को हासिल कर सकती है।

 

बेहतरीन फीचर्स

गैलेक्‍सी टैब ए10.1 में किड्स होम फीचर भी है, जो बच्‍चों को उनकी रचनात्‍मकता और कल्‍पना को विकसित करने में मदद करता है। अभिभावक आसानी से क्विक पैनल पर किड्स होम को लॉन्‍च कर सकते हैं और बच्‍चों के प्‍लेटाइम, स्‍वीकृत एप्‍स और मीडिया को सेट कर सकते हैं। गैलेक्‍सी टैब ए10.1 लेगो गेम कंटेंट और माई आर्ट स्‍टूडियो, क्रोक्रो एडवेंचर आदि जैसे एप्‍स के साथ आता है। नया गैलेक्‍सी टैब ए10.1 यह सुनिश्‍चित करता है कि  यूजर्स किड्स स्‍क्रीन टाइम और वह क्‍या देख रहे हैं इसकी निगरानी कर सकें। यह यूजर्स को अपने बच्‍चों को संभावित हानिकारक सामग्री से दूर रखने में भी सक्षम बनाता है। इसका पैरेंटल कंट्रोल फीचर यूजर्स को बच्‍चों के लिए डिवाइज यूज करने के समय सीमा को सेट करने की भी सुविधा देता है।

 

कीमत और उपलब्‍धता

गैलेक्‍सी टैब एस5ई और गैलेक्‍सी टैब ए10.1 दोनों ही तीन खूबसूरत रंगों – सिल्‍वर, ब्‍लैक और गोल्‍ड – में आएंगे। गैलेक्सी टैब एस5ई के वाईफाई ओनली वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है, जबकि वाईफाई+एलटीई वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। गैलेक्‍सी टैब एस5ई की बिक्री 24 जून से सभी प्रमुख रिटेल स्‍टोर्स, सैमसंग ई-शॉप और सैमसंग ओपेरा हाउस में शुरू होगी। गैलेक्‍सी टैब एस5ई का वाईफाई वेरिएंट अमेजन डॉट इन पर भी उपलब्‍ध होगा, जबकि वाईफाई+एलटीई वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्‍ध होगा। गैलेक्‍सी टैब ए10.1 के वाईफाई वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए, जबि‍क वाईफाई+एलटीई वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। गैलेक्‍सी टैब ए10.1 (वाईफाई ओनली) की बिक्री केवल अमेजन डॉट इन और सैमसंग ई-शॉप पर की जाएगी, जो 26 जून से शुरू होगी। गैलेक्‍सी टैब ए10.1 (वाईफाई+एलटीई) एक जुलाई से सभी प्रमुख रिटेल स्‍टोर्स, सैमसंग ई-शॉप और सैमसंग ओपेरा हाउस पर उपलब्‍ध होगा। यह मॉडल अमेजन डॉट इन पर भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

 

लॉन्‍च ऑफर

31 जुलाई से पहले गैलेक्‍सी टैब एस5ई को खरीदने वाले ग्राहक 7,999 रुपए कीमत वाले बुककवर कीबोर्ड को केवल 35,00 रुपए में हासिल कर सकते हैं।

 

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी लिमिटेड के बारे में

सैमसंग टीवी, स्‍मार्टफोन, वियरेबल डिवाइसेस, टैबलेट्स, डिजिटल एप्‍लाइंसेस, नेटवर्क सिस्‍टम और मेमोरी, सिस्‍टम एलएसआई, फाउंड्री तथा एलईडी समाधान को पुर्नपरिभाषित कर रहा है। सैमसंग इंडिया से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए, सैमसंग इंडिया न्‍यूजरूम http://news.samsung.com/in पर जाएं। हिंदी के लिए सैमसंग नयूजरूम भारत https://news.samsung.com/bharat पर लॉगऑन करें। आप हमें ट्विटर @SamsungNewsIN पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

Specification sheet

Galaxy Tab S5e

Dimensions 10.5”
Weight 400g (Wi-Fi)
CMF Unibody Metal Design with Immersive Display
Video 10.5” sAMOLED (2560×1600)

Screen to body ratio:82%

Audio Rotating Quad Speakers

Dolby Atmos 3D Surround Sound

Performance SDM 670

4GB RAM

OS Android P
Storage 64GB
Camera 13MP+8MP
Battery 7.040mAh + Fast Charging

(14.5 hours of watching video)

Port C Type
Tablet Accessories Key Board Cover (Sold separately) +DEX Mode

 

Galaxy Tab A 10.1

Dimensions 10.1″
Weight 470 g
CMF Metal Unibody design with Immersive display
Video 10.1” 400 Nits Bright FHD Display
Audio Dual stereo speakers

Dolby Atmos 3D Surround Sound

Performance Exynos 7904 , 2GB RAM
OS Android P
Storage 32 GB
Camera 8MP + 5MP
Battery 6,150 mAh
Port USB Type C
Tablet Accessories Book cover (sold separately)

 

Comments are closed.