गुरुग्राम, 11 जून, – भारत की सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने आज भारत में दुनिया का पहला QLED 8K टीवी लॉन्च कर टीवी टेक्नोलॉजी और डिजाइन में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है, जो आपके घर को बदलकर रख देगा।
सभी लग्जरी घरों के लिए जरूरी, सैमसंग QLED 8K टीवी वास्तविक 8K रेजोल्यूशन, 8K एआई अपस्केलिंग,क्वांटम प्रोसेसर 8K और क्वांटम एचडीआर के साथ आता है, ये सभी मिलकर एक शानदार 8K अनुभव प्रदान करते हैं।
सैमसंग QLED 8K टीवी, जो चार साइज में उपलब्ध होगा- 98 इंच (247 सेमी), 82 इंच (207 सेमी), 75 इंच (189 सेमी) और 65 इंच (163 सेमी) – 3.3 करोड़ पिक्सल के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 4KUHD TV से चार गुना और फुल एचडी टीवी की तुलना में 16 गुना अधिक है, जो उपभोक्ताओं को डिस्प्ले में खो जाने की अनुमति देता है। यह 3.3 करोड़ पिक्सल असाधारण रूप से जीवंत पिक्चर क्वालिटी के साथ वास्तविक भावना प्रदान करते हुए सटीक रेजोल्यूशन प्रदान करते हैं।
सैमसंग की 8K एआई अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी मशीन लर्निंग पर आधारित है, जो वास्तविक स्रोत गुणवत्ता या प्रारूप की परवाह किए बिना पिक्चर्स और साउंड क्वालिटी को 8K का बनाती है। भले ही उपभोक्ता स्ट्रीमिंग सर्विस,सेट-टॉप बॉक्स, एचडीएमआई, यूएसबी या मोबाइल मिररिंग के जरिये कंटेंट देख रहा हो, क्वांटम प्रोसेसर 8Kइसको पहचानता है और कंटेंट को 8K क्वालिटी में दिखाने के लिए इसकी गुणवत्ता को बढ़ाता है।
सैमसंग QLED 8K ने अल्ट्रा-प्रीमियम टीवी और होम एंटरटेनमेंट के लिए नया आधार बनाया है और यह अपने पोर्टफोलियो में सबसे एडवांस्ड पिक्चर क्वालिटी के साथ एक खूबसूरत डिजाइन प्रदान करता है। विस्तारित फीचर्स सामान्य टीवी को चुनौती देते हैं और यह पुर्नपरिभाषित करते हैं कि उपभोक्ताओं को अपने टीवी पर कंटेंट कैसे देखना चाहिए।
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनलाइन बिजनेस, राजू पुल्लन ने कहा,“सैमसंग में, हमने प्रीमियम पिक्चर क्वालिटी के क्षेत्र में इंडस्ट्री को आगे ले जाने के लिए सालों तक अथक परिश्रम किया है और 8K एआई अपस्केलिंग के साथ अपने QLED 8K रेंज को पेश किया है जो एक अभिन्न घटक है जैसा कि हम डिस्प्ले के भविष्य को देखते हैं। हम नए QLED 8K टीवी को पेश करते हुए काफी रोमांचित हैं, जो अल्ट्रा-प्रीमियम टेलीविजन की परिभाषा को बदल देंगे और इमें पूरा भरोसा है कि हमारे उपभोक्ताओं को रंग, स्पष्टता और साउंड के मामले में बेहतरीन अनुभव हासिल होगा।”
8K एआई अपस्केलिंग : किसी भी कंटेंट को 8K में बदलता है
सैमसंग ने 8K एआई अपस्केलिंग के साथ QLED 8K की पेशकश के साथ विजुअल डिस्प्ले इंडस्ट्री में क्रांति ला दी है।
सैमसंग का शक्तिशाली क्वांटम प्रोसेसर 8K, जो एआई मशीन लर्निंग का उपयोग करता है, टेलीविजन को सभी पिक्चर्स को 8K में परिवर्तित करने में सक्षम बनाता है। यह उपभोक्ताओं को वास्तविक रेजोल्यूशन या ट्रांसमिशन विधि की परवाह किए बिना किसी भी चैनल पर किसी भी मूवी या टीवी शो को 8K में देखने का आनंद लेने में सक्षम बनाता है।
सैमसंग QLED 8K टीवी क्वांटम प्रोसेसर 8K का उपयोग करती है जो स्क्रीन पर विशिष्ट कंटेंट के लिए ऑडियो और वीडियो को ऑप्टीमाइज करता है। यह कमरे के हिसाब से ऑडियो सेटिंग्स को एडजस्ट करने के जरिये साउंड को और बेहतर बनाता है।
इसके अलावा, सैमसंग का नई 2019 QLED रेंज में अपना खुद का क्वांटम प्रोसेसर 4के भी है। स्रोत कंटेंट के रेजोल्यूशन की परवाह किए बगैर क्वांटम प्रोसेसर 4K प्रत्येक दृश्य के लिए ब्राइटनेस व पिक्चर क्वालिटी को बढ़ाने और साउंड को ऑप्टीमाइज करने के लिए एआई अपस्केलिंग का इस्तेमाल कर सकता है।
टीवी पर बिक्सबाई : अधिक सुविधाजनक और टीवी पर नियंत्रण
सैमसंग की 2019 QLED टीवी रेंज यूजर्स को वॉइस कमांड के जरिये कंटेंट तक पहुंचने के लिए गूगल असिस्टेंट जैसे अन्य वॉइस असिस्टेंट के साथ ही नए बिक्सबाई के साथ वॉइस कंट्रोल में एक कदम आगे ले जाते हैं। रिमोट कंट्रोल में फार फील्ड वॉइस कैपेबिलिटी फीचर उपभोक्ताओं को पूरे कमरे से अपने टीवी को कंट्रोल करने के लिए वॉइस कमांड का उपयोग करने में सक्षम बनाता है।
इंडस्ट्री में पहली बार, सैमसंग 2019 स्मार्ट टीवी मॉडल्स में आईट्यूंस मूवीज एवं टीवी शो और एप्पल एयर प्ले2 के लिए सपोर्ट पेश कर यूजर्स के अनुभव को अगले स्तर पर ले जाएगा। सैमसंग उपभोक्ता अपने मौजूदा आईट्यूंस लाइब्रेरी को एक्सेस और आईट्यूंस स्टोर को ब्राउज कर पाएंगे। एयर प्ले 2 सपोर्ट के साथ, वे आसानी से वीडियो, फोटो, म्यूजिक, पोडकास्ट और अन्य को सीधे अपने एप्पल डिवाइस से सैमसंग स्मार्ट टीवी पर देखने में सक्षम होंगे, जिसमें QLED और QLED 8K के साथ ही साथ अन्य सैमसंग 4K UHD और एचडी मॉडल्स शामिल हैं।
एम्बिएंट मोड : टीवी को बदलता है कलाकृति में
एम्बिएंट मोड एक अद्वितीय फीचर है जो यूजर्स को वर्चुअली बेजल-लेस टीवी फ्रेम को एक इंटेरेक्टिव बैकग्राउंड में बदलने में सक्षम बनाता है, जब यह उपयोग में नहीं होता है तो यह मौसम की जानकारी और समय को डिस्प्ले करते हुए लिविंग रूम की दीवार को खूबसूरती प्रदान करता है। यह कलात्मक कंटेंट जैसे फोटो और कलाकृतियों को भी डिस्प्ले कर सकता है। QLED 8K टीवी के साथ, टीवी इंटेरेक्टिव वॉल फीचर के साथ दोहरी भूमिका निभाएगा जो इंटीरियर्स के साथ मिश्रित हो जाता है।
वन अदृश्य कनेक्शन और वन कनेक्ट बॉक्स: कम विकर्षण, अधिक आनंद
होम इंटीरियर्स के साथ मिश्रित होने की क्षमता वाले एम्बिएंट मोड के साथ टीवी को दीवार पर बिना किसी गैप के टांगा जा सकता है, टीवी के बैक को बुद्धिमता से तैयार किया गया है ताकि यह आसानी से मिश्रित हो सके।
सैमसंग की QLED टीवी रेंज में वन अदृश्य कनेक्शन और वन कनेक्ट बॉक्स भद्दे तारों को टीवी से दूर करता है। एक खाली दीवार पर मुश्किल से दिखाई देने वाला वन अदृश्य कनेक्शन एक सिंगल ट्रांसलूसेंट केबल है, जो एक फुल साइज 8K डिस्प्ले को पावर देता है, जबकि वन कनेक्ट बॉक्स नामक मीडिया रिसीवर के जरिये विभिन्न बाहरी उपकरणों को टीवी से कनेक्ट करता है। वन कनेक्ट बॉक्स वन रिमोट कंट्रोल के साथ भी काम करता है, यह एक सिंगल रिमोट है जो दर्शकों को सभी कनेक्टेड डिवाइसेस पर बिना अतिरिक्त कनेक्टर्स या जटिल सेटअप्स के नियंत्रण प्रदान करता है।
QLED 8K टीवी में नए फंक्शन भी है जो उपभोक्ताओं को अपने टीवी से पिक्चर और साउंड में उच्चतम गुणवत्ता से बिना समझौता किए अधिक हासिल करने में सक्षम बनाते हैं। उदाहरण के लिए, टीवी कई कनेक्टेड एंटरटेनमेंट डिवाइसेस को पहचानता है और उनका विश्लेषण करता है, जैसे वन रिमोट कंट्रोल के साथ ऑप्टीकल केबल के जरिये कनेक्टेड ऑडियो डिवाइसेस, और इसके बाद एक ऑप्टीमाइज्ड दृश्य अनुभव के लिए ऑटोमैटिकली टीवी के इमेज स्रोत और ऑडियो आउटपुट को स्विच करता है।
अधिक व्यापक रेंज
सैमसंग की QLED लाइनअप हर घर और हर जीवन शैली की जरूरतों के अनुरूप विभिन्न प्रकार के 16 मॉडल्स में उपल्ब्ध है। 2019 QLED 8K लाइनअप चार साइज 65 इंच (163 सेमी), 75 इंच (189 सेमी), 82 इंच (207 सेमी) और 98 इंच (247 सेमी) में उपलब्ध है। वहीं, 2019 QLED लाइनअप में 43 इंच (108 सेमी) से लेकर 82 इंच (207 सेमी) तक के कुल 12 टेलीवीजन आते हैं।
कीमत और उपलब्धता
सैमसंग की QLED 8K टीवी की नई रेंज में 75-इंच (189 सेमी) मॉडल की कीमत 10,99,900 रुपए और 82-इंच (207 सेमी) मॉडल की 16,99,900 रुपए होगी। QLED 8K TV के 98-इंच (247 सेमी) वेरिएंट की कीमत 59,99,900 रुपए है और इसे केवल ऑर्डर पर ही तैयार किया जाएगा। 65-इंच (163 सेमी) वेरिएंट को जुलाई में उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी कीमत की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
QLED 8K रेंज के अलावा सैमसंग के नए 2019 QLED TV लाइनअप में Q90 मॉडल (65 इंच/163 सिमी) की कीमत 3,99,900 रुपए है। Q80 मॉडल के 55 इंच/138 सेमी से लेकर 75 इंच/189 सेमी मॉडल की कीमत 2,09,900 रुपए से लेकर 6,49,900 रुपए तक होगी। Q70 मॉडल्स के 55 इंच/138 सेमी से लेकर 65 इंच/163 सेमी मॉडल्स की कीमत 1,69,900 रुपए से लेकर 2,79,900 रुपए तक है। इसी प्रकार Q60 में 43 इंच/108 सेमी से लेकर 82 इंच/207 सेमी के मॉडल्स की कीमत 94,900 रुपए से लेकर 7,49,900 रुपए तक है। ये सभी मॉडल्स जून 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
QLED 8K और QLED मॉडल सभी सैमसंग स्मार्ट प्लाजा, प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप सहित, पर उपलब्ध होंगे।
क्रिकेट के इस मौसम में सैमसंग ग्राहकों के लिए बेजोड़ क्रिकेट वर्ल्ड कप ऑफर्स भी लेकर आया है, जो QLED टीवी पर क्रिकेट मैच देखने के आनंद को और बढ़ा देगा। इस वर्ल्ड कप में ग्राहक सैमसंग टीवी पर कई ऑफर्स का लाभ उठा पाएंगे, जैसे प्रीमियम QLED टीवी रेंज के साथ्ज्ञ अमेजन ईको प्लस, 4K UHD टीवी रेंज के साथ अमेजन ईको डॉट, जीरो डाउन पेमेंट जैसी आकर्षक फाइनेंस सुविधा, QLED टीवी पर 10 साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी और पैनल पर दो साल की वारंटी। इसके अलावा 15 प्रतिशत तक का कैशबैक भी मिलेगा।
Comments are closed.