ये क्या! अजय देवगन की ‘गोलमाल अगेन’ में नजर आएंगे सलमान खान, लेकिन…

नई दिल्ली: एक्‍शन और कॉमेडी का जबरदस्‍त तड़का लिए डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी एक बार फिर ‘गोलमाल’ करने जा रहे हैं. पिछले हफ्ते फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें हमें कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर का तड़का भी देखने को मिला. फिल्म में अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार के साथ तबू और परिणीति चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान भी इस फिल्म से जुड़े हुए हैं.

गुरुवार को सलमान खान ने टीम की एक खास फोटो इंस्टाग्राम पर जारी कर ‘गोलमाल अगेन’ के लिए स्टार्स को शुभकामनाएं दी हैं. इस पोस्ट के जरिए सलमान ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी, अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा और श्रेयस तलपड़े को फिल्म में ‘बिइंग ह्यूमन ई साइकिल’ का इस्तेमाल करने के लिए धन्यवाद कहा है.

भले ही सलमान खुद फिल्म में नजर नहीं आएंगे, लेकिन उनके ब्रांड की साइकिल फिल्म में स्टार्स आपको चलाते दिखाई देंगे. फिल्म में सलमान को नहीं होंगे, लेकिन उनके ब्रांड का प्रमोशन इसके द्वारा किया जाएगा.

बता दें कि ‘गोलमाल’ रोहित शेट्टी की फिल्‍मों की इस सीरिज की चौथी फिल्म है. इस नई फिल्म में पहली बार परिणीति चोपड़ा और एक्ट्रेस तबू नजर आएंगी. रोहित शेट्टी की फिल्‍मों वाले कार स्‍टंट भी आप इसमें देख पाएंगे. यह फिल्म दिवाली के एक दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को रिलीज होगी.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.