सैनिकों की संख्या में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं – रक्षामंत्री

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार भारतीय थलसेना में सैनिकों की संख्या में कमी लाने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है।

सीतारमण ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) डी।बी।शेकटकर की अध्यक्षता वाली समिति ने थलसेना की क्षमता बढ़ाने की सिफारिश की थी।

भारतीय महिला प्रेस क्लब (आईडब्ल्यूपीसी) में संवाद सत्र के दौरान एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘थलसेना में सैनिकों के स्तर में कटौती का कोई प्रस्ताव मेरे समक्ष नहीं है।’’

ज्ञात रहे कि जनरल रावत ने पिछले हफ्ते थलसेना के शीर्ष कमांडरों के साथ बैठक कर थलसेना के आकार में कमी लाने पर गहन विचार-विमर्श किया था। थलसेना में ढांचागत फेरबदल पर भी चर्चा हुई थी।

ऐसे संकेत हैं कि ढांचागत फेरबदल की प्रक्रिया के तहत थलसेना अगले पांच साल में अपने कर्मियों की संख्या में एक लाख से ज्यादा की कटौती कर सकती है। बल में अभी करीब 13 लाख जवान कार्यरत हैं। सैनिकों की संख्या में कमी की खबरें सामने आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला था।

Comments are closed.