नई दिल्ली : आतंकी समूहों को वित्तीय मदद पहुचाने के मामले में कश्मीरी अलगावादी नेता सब्बीर शाह को प्रवर्तन निर्देसालय ने दिल्ली की एक आदालत मे पेश किया l इसी दौरान सब्बीर शाह ने एक याचिका दाखिल कर कहा की ED ने उससे जबरदस्ती दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाइये l बाद मे आदालत ने सब्बीर शाह की हिरासत ED को और 6 दिनों के लिए दे दिए l
कोर्ट मे सब्बीर शाह ने कहा की यह एक राजनैतिक बदला है l इस पर ED के वकील ने कहा की सह जैसे लोग देश को बर्बाद कर रहे है और यह आतंकियो को फंडिंग करते आये है l उन्होनें कहा की क्या शाह भारत माता की जय कह सकते है l इसपर कोर्ट ने वकील को रोकते हुए कहा की यह टीवी स्टूडियो नहीं है l शाह पर हवाला डीलर मोहम्मद असलम वानी ने आरोप लगाया था की उसने शाह को 2.25 करोड रुपये दिए थे l उस वक़्त ED ने वानी और शाह पर मनी लौंड्री का केस दर्ज किया था l
Comments are closed.