सचिन ने केरला ब्लास्टर्स से नाता तोड़ा

कोच्चि : पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी केरला ब्लास्टर्स में हिस्सेदारी खत्म कर दी है। आईएसएल क्लब ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

केरला ब्लास्टर्स ने कहा, सचिन का शानदार समर्थन रहा है और केरला ब्लास्टर्स फुटबाल क्लब (केबीएफसी) को अपना योगदान देने के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।

वह हमेशा येलो आर्मी के सदस्य रहेंगे। अब हम खेल, फैन और केरल के लोगों की भावना के लिए काम करना जारी रखेंगे।

बयान में कहा गया, आईक्वेस्ट, चिरंजीवी और अलु अरविंद के पास क्लब का 80 प्रतिशत हिस्सेदारी था। ये तीनों ने अब क्लब में सचिन के 20 फीसदी हासिल करने के लिए एक अंतिम करार किया है।

Comments are closed.