न्यूज़ डेस्क : भारत में फिलहाल कोरोना की दो वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है, कोविशील्ड और कोवैक्सीन। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में अब तक लोगों को 10 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आंने की उम्मीद है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से देश में वैक्सीन की कमी को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन इस बीच वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खुशखबरी भी सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि अक्तूबर तक भारत में कोरोना के पांच और टीके उपलब्ध हो जाएंगे, यानी कुल मिलाकर अक्तूबर तक देश में कोरोना का मुकाबला करने के लिए सात टीके होंगे।
पिछले कई दिनों से रूस की कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ को लेकर भी देश में काफी चर्चाएं चल रही थीं। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी दी है कि भारत में इस वैक्सीन को अगले 10 दिनों में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी जा सकती है।
कौन-कौन सी पांच वैक्सीन आ सकती हैं?
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जिन पांच वैक्सीन के अक्तूबर तक उपलब्ध होने की जानकारी दी है, वो इस प्रकार हैं:
स्पूतनिक-वी वैक्सीन
जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन
नोवावैक्स वैक्सीन
भारत बायोटेक की इंट्रानेजल यानी नाक से दी जाने वाली वैक्सीन
जायडस कैडिला की वैक्सीन
कौन सी वैक्सीन कब तक आ सकती है?
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ‘स्पूतनिक-वी’ देश में जून तक उपलब्ध हो सकती है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन अगस्त तक आ जाएगी। इसके अलावा जायडस कैडिला की वैक्सीन के भी अगस्त तक उपलब्ध होने की उम्मीद है। वहीं नोवावैक्स की वैक्सीन सितंबर तक और भारत बायोटेक की इंट्रानेजल यानी नाक से दी जाने वाली वैक्सीन अक्तूबर तक उपलब्ध हो सकती है।
Comments are closed.