राॅयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज आर्ट फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं चिंतन सरडा की ‘शुन्यता’
जैकी श्राॅफ अभिनीत यह फिल्म अवसाद से घिरे एक हिटमैन की जिंदगी और किस तरह उसे एक अनूठी दोस्ती में उम्मीद की किरण नज़र आती है, पर आधारित है
मुंबई: राॅयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शाॅर्ट फिल्म्स ने अपनी नई शाॅर्ट फिल्म ‘शून्यता’ रिलीज की है। इसमें बाॅलीवुड के दिलेर, जोशीले और विविधता से भरे कलाकार जैकी श्राॅफ और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मच्छिंद्र गडकर मुख्य कलाकार हैं। फिल्म ‘डाॅन 2’, ‘द शौकीन्स’ और ‘राज़ः द मिस्ट्री कन्टीन्यूज़’, में सहायक निर्देशक के रूप में अपने काम के लिये ख्यात चिंतन सरडा द्वारा निर्देशित, यह नई शाॅर्ट फिल्म एक हिटमैन की कहानी है जो पछतावे और सूनेपन से भरी जिंदगी जीता है। हालांकि, जिंदगी उसे सड़क किनारे रहने वाले बच्चे के साथ एक अनूठी दोस्ती के जरिये दूसरा मौका देती है, जो चाय का ठेला लगाता है।
अपराध को लेकर चिंतन का आकर्षण ही इस फिल्म का मुख्य विषय है। फिल्म में समाज के वंचित तबके की हताशा और अन्याय के शिकार असंतुष्ट वर्ग के लोगों की महत्वाकाक्षांओं को दर्शाया गया है, जिस समाज में एक आम इंसान गैंगस्टर बन जाता है। ‘शून्यता’ के साथ चिंतन सरडा, भारतीय फिल्म जगत के ख्यात नामों जैसे इम्तियाज़ अली, सुजाॅय घोष, टिस्का चोपड़ा, अनुराग कश्यप, मनोज वाजपेयी, नसीरुद्धीन शाह, नीरज पाण्डेय और कोंकणा सेन शर्मा की तरह राॅयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शार्ट फिल्म्स का हिस्सा बन चुके हैं।
पिछले 3 सालों में राॅयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शाॅर्ट फिल्म्स प्लेटफाॅर्म ने काफी लोकप्रियता बटोरी है और भारत में सबसे अधिक विश्वसनीय और चर्चित शाॅर्ट फिल्म्स के मंच में से एक बन गया है। इसने कई सारी असाधारण और पुरस्कार प्राप्त शाॅर्ट फिल्में रिलीज की हैं। ये फिल्में वाकई में वास्तविकता, कल्पनाशीलता और सटीकता का प्रतिबिंब हैं, जैसे ‘अहल्या’, ‘इंटीरियर कैफे-नाइट’, ‘आउच’, ‘चटनी’, ‘दैट गस्टी माॅर्निंग’, ‘मंुबई वाराणसी एक्सप्रेस‘ और ‘खूनआलीचिट्ठी‘ और ‘द स्कूल बैग‘।
रिलीज पर अपनी बात रखते हुए, राजा बनर्जी, असिसटेंट वाइस प्रेसिडेंट,मार्केटिंग, पर्नोड रिचर्ड इंडिया ने कहा, ‘राॅयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शाॅर्ट फिल्म्स को जैकी श्राॅफ के साथ इस नई शाॅर्ट फिल्म के लिये जुड़ने पर खुशी महसूस हो रही है। लार्ज शाॅर्ट फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली हर शाॅर्ट फिल्म भारत में शाॅर्ट फिल्मों की दुनिया में हमारी उपस्थिति मजबूत करती है। साथ ही इस क्षेत्र को संपूर्ण रूप में सामने लाने के हमारे लगातार प्रयासों को दुनिया के सामने लाती है। ब्रांड के लक्ष्य मेक इट परफेक्ट के अनुरूप, हमारा हमेशा से यही मानना रहा है कि बाॅलीवुड के सुप्रसिद्ध निर्देशक अपने विशिष्ट कार्य से आकांक्षी निर्देशकों को भविष्य में इस मंच के लिए ओरिजनल कंटेंट निर्मित करने के लिए प्रेरित करेंगे।‘‘
‘‘मेक इट परफेक्ट‘ के उद्देष्य की थीम पर बनाया गया राॅयल स्टैग बैरेल सेलेक्ट लार्ज शाॅर्ट फिल्म्स बाॅलीवुड के मुख्यधारा के निर्देशकों के साथ ही आकांक्षी निर्देशकों को प्रस्तुत करने का एक मंच है। वे इस मंच पर अपने फिल्म निर्माण कौशल का प्रदर्शन कर इंडस्ट्री में खास जगह बना सकते हैं। यह मंच कथावाचकों को उनकी कलात्मक रचनात्मकता प्रदर्शित करने और डिजिटल दुनिया के जरिये अपने लक्षित दर्शकों तक पहुंचने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
इस फिल्म के बारे में बताते हुए, जैकी श्राॅफ ने कहा, ‘‘इस शाॅर्ट फिल्म में चिंतन सरडा के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव है और मुझे उम्मीद है कि मेरे फैन्स को मेरा काम पसंद आयेगा। ‘शून्यता’ में अपने किरदार के द्वारा हमने गैंगस्टर की भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश की है और ऐसी कौन सी चीजें हैं जो सभ्य समाज के कानून के दायरे से बाहर जीने को मजबूर करती है। मैं राॅयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शाॅर्ट फिल्म्स के साथ जुड़कर वाकई में बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। यह उन नये फिल्ममेकर्स के लिये निश्चित रूप से एक अद्भुत मंच है, जो नये जमाने के मीडिया के जरिये अपनी रचनात्मकता दिखाना चाहते हैं।’’
रिलीज को लेकर अपना उत्साह जाहिर करते हुए निर्देशक, चिंतन सरडा ने कहा, ‘‘शून्यता’ अपराध पर आधारित एक विषय है, जिसके प्रति मैं हमेशा आकर्षण महसूस करता था। वास्तविक जीवन में गैंगस्टर अध्ययन करने योग्य किरदार बनते हं, जो हमेशा ही खुद के विनाश के रास्ते पर होते हैं। जैकी श्राॅफ के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहा और मुझे पूरा विश्वास है कि फिल्म में उनसे बेहतर यह मुख्य भूमिका कोई और नहीं निभा सकता था। उनकी फर्राटेदार टपोरी भाषा, वो तीक्ष्णता और उनका दमदार व्यक्तित्व, मधुर के किरदार के लिये बहुत ही जरूरी थे। राॅयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शाॅर्ट फिल्म्स जिस तरह का बेहतरीन काम कर रहे हैं, उसके लिये मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। वाकई इस मंच ने फिल्ममेकर्स को अपना काम बेहतरीन रूप में दिखाने के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित किया है।’’
Comments are closed.