छिंदवाड़ा ।खेलों को छिन्दवाड़ा जिले में और अधिक तेजी से विकसित एवं गतिशील करने की दृष्टिकोण से विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक रविवार को ऑलम्पिक स्टेडियम ग्राउंड में खेल प्रमोटर इन्द्रजीत सिंह बैस की अध्यक्षता में एवं श्रीमती सुनीता यादव खेल अधिकारी तथा अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी रविकांत अहिरवार के विषेष आतिथ्य में आयोजित की गई।
इस बैठक में छिन्दवाड़ा में रोलर स्केटिंग खेल को शीघ प्रभावी रूप से जिले में बढ़वा देने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर जावेद खान, सुशील पटवा, अजय ठाकुर, राके श चौरसिया, मुकेश सोनी, टोनी मेहता ने मार्गर्शन देकर छिन्दवाड़ा जिले में खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव सहयोग देने की बात कही। बैठक में समिति की नवीन कार्यकारिणी बनी जिसमें सुमित साहू जिला रोलर स्केटिंग ऐसोसिएशन का अध्यक्ष एवं रविन्द्र जायसवाल को जिला सचिव पद पर मनोनित किया गया।
Comments are closed.