मुंबई। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में दे चुके जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी अब जल्द ही अक्षय कुमार की लीड वाली फिल्म का डायरेक्शन करने जा रहे हैं। बता दें कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म सिंबा के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी हैं। रणवीर सिंह और सारा अली खान की लीड रोल वाली फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे, जिसका नाम संग्राम भालेराव होगा।
बताया जा रहा है कि सिंबा की रिलीज से पहले ही रोहित शेट्टी ने एक नया प्रोजेक्ट हाथ में लिया है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अगली फिल्म का रोहित शेट्टी प्रोडक्शन करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अगले साल मई या जून में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म के लिए हां करते हुए अपनी डेट्स दे दी है। बताया जा रहा है कि अक्षय ने पहले हेरा फेरी के सीक्वल के लिए यह डेट्स दी थी, परंतु अभी इस फिल्म को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।
खैर अक्षय और रोहित को पहली बार एक साथ काम करते देखना काफी दिलचस्प होगा। बता दे कि अक्षय कुमार फिलहाल अपनी अगली फिल्म 2.0 रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय निगेटिव रोल में नजर आएंगे, वहीं रजनीकांत एक बार फिर रोबोट चिट्टी के रोल में दिखाई देंगे। यह दूसरी तरफ सिंबा भी इस साल 28 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।
Comments are closed.