लॉस एंजेलिस: अमेरिकी संगीतकार और रॉक बैंड हार्टब्रेकर्स के संस्थापक टॉम पेटी का सोमवार को दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया. ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, पेटी के लंबे समय से मैनेजर रहे टोनी डिमिट्रियाड्स ने उनके निधन की पुष्टि की. पेटी ने हार्टब्रेकर्स बैंड की स्थापना 1970 के दशक के मध्य में की थी. उन्होंने बैंड के साथ अर्थपूर्ण गाने रिकॉर्ड किए.
पेटी के गाने कई दशकों तक एफएम रॉक रेडियो पर प्रमुखता से सुने गए. उनके ‘रिफ्यूजी’, ‘डोंट कम अराउंड हेयर नो मोर’ और ‘इन टू द ग्रेट वाइड ओपन’ जैसे गाने खूब लोकप्रिय हुए. उनके लाखों एल्बम बिके. उन्होंने 2008 में सुपर बाउल हाफटाइम शो में भी प्रस्तुति दी और साल 2002 में रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.