कराकोव। पोलैंड के रेसर रॉबर्ट कुबिका आठ साल बाद अगले साल फॉर्मूला-1 रेस में वापसी करेंगे। वह विलियम्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। एक दुर्घटना में मौत से बाल-बाल बचे कुबिका अगले सीजन में ब्रिटेन के रेसर जॉर्ज रसेल के साझेदार होंगे। कुबिका ने कहा, एक इंसान के नजरिए से देखा जाए, तो मैं इस बात को समझता हूं कि दुर्घटना के बाद मेरी वापसी की कहानी पर कोई विश्वास नहीं करेगा। मैं शायद अकेला हूं, जिसने कभी हार नहीं मानी।
उन्होंने कहा, हम सब जानते हैं कि यह एक ऐसी चीज है, जो हासिल करना संभव नहीं है। यह दर्शाता है कि कहीं न कहीं कुछ भी असंभव नहीं है। मालूम हो कि कुबिका साल 2011 में इटली की एक रैली में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। उनका दायां हाथ सबसे अधिक प्रभावित हुआ था। एक समय तक उनका जीवन भी खतरे में था, लेकिन अपने रीहेब की लंबी प्रक्रिया को पूरा करते हुए आखिरकार उन्होंने इस खेल में वापसी कर ली।
Comments are closed.