इंदौर , 13 जनवरी, 2019: पहले से बड़ा, बेहतर और ज्यादा बोल्ड, भारत के सबसे लंबा चलने वाले एडवेंचर रियल्टी षो का 16 वां सीज़न एमटीवी पर पुनः षुरु हो गया है। नई थीम एवं गैंग लीडर के साथ रोडीज़ रियल हीरोज़ साहस, सम्मान और हिम्मत की असली कहानियों के द्वारा आपके अंदर के हीरो को जगा देगा। पिछले 15 सालों से कोई भी दूसरा षो युवाओं से इतना गहराई से नहीं जुड़ा, जितना रोडीज़। यह शो एक्शन एवं एडवेंचर की सीमाओं को चुनौती दे इनोवेशन करता है। यह शो हर सीज़न में अपने अद्वितीय फाॅर्मेट एवं दिल दहलाने वाले टास्क के लिए मशहूर है। इसके फैंस अत्यधिक निश्ठावान और महत्वाकांक्षी है, जो कुछ ज्यादा करना चाहते हैं।
लीजेंडरी स्पोर्ट्स मैन एवं रियल-लाईफ वाॅरियर, संदीप सिंह छोटे पर्दे के चहेते स्टार, प्रिंस नरुला, जो जीत के लिए दृढ़प्रतिज्ञ हैं, के साथ पहली बार लीग में शमिल हुए हैं। युवाओं के बीच जिनका संगीत काफी लोकप्रिय है, वो राफ्तार प्रतिस्पर्धा को कठोर बनाने वाले सीज़ंड एक्सपर्ट, निखिल चिनप्पा के साथ दूसरी बार इस सीज़न में आ रहे हैं। खूबसूरत, संतुलित और दो बार की विजेता, नेहा धूपिया अपने तीसरे टाईटल के साथ इस सीज़न में आ रही हैं। पुरुशों की दुनिया में एकमात्र महिला बाॅस, नेहा धूपिया के गैंग पर सभी की नजरें होंगी। इन सबके साथ रिंगमास्टर रनविजय सिंह इस गेम को अब तक का सबसे रोमांचक बना देंगे। हाल ही में चंडीगढ़ में आयोजित आॅडिषन में प्रतियोगियों को इस जबरदस्त राईड का हिस्सा बनाने के लिए चुनते वक्त मेंटर्स चकित रह गए।
लीजेंडरी स्पोटमैन एवं पूर्व भारतीय हाॅकी कप्तान, संदीप सिंह, जो पहली बार इस षो में आए हैं, ने कहा, ‘‘यह इस शो में मेरा पहला प्रयास है और असली लाईफ के हीरो तलाषने के काॅन्सेप्ट ने मुझे प्रेरित किया। हममें से सभी में सामान्य से ऊपर उठने तथ परिवर्तन लाने की सामथ्र्य है, और मेरा विष्वास यही है। यह एक नया अनुभव होने वाला है और मैं कुछ ऐसा करने के लिए उत्सुक हूँ, जो मैंने पहले कभी नहीं किया।’’
सेल्फ-मेड मैन रनविजय सिंह, जो सबसे लंबे समय से षो से जुड़े हैं, ने कहा, ‘‘प्रतियोगी, फिर विजेता और विजेता गैंग लीडर का होस्ट बनने तथा फिर से होस्ट करने तक रोडीज़ मेरे साथ एक चक्र पूरा कर चुका है। हर सीज़न नई चुनौतियां और मेरे लिए नई उत्सुकताएं लेकर आता है। मुझे उम्मीद है कि इस बार मैं डाइनामिक प्रतियोगियों से मिलूंगा, जिनमें अपने रास्ते की हर बाधा को पार कर आगे बढ़ने की सामथ्र्य है।’’
नेहा धूपिया, जिनकी गैंग के सदस्य ने पिछले सीज़न टाईटल जीता, ने कहा, ‘‘यह गैंग लीडर के रूप में चैथा साल है और मेरा उत्साह हर सीज़न के साथ बढ़ रहा है। इन सालों में मेरे व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन में बहुत कुछ बदल चुका है। रोडीज़ रियल हीरोज़ मेरे लिए हर साल एडवेंचर से भरपूर गेटवे है, जहां मैं नए लोगों से मिलती हूँ, उनके साथ साहस एवं सामथ्र्य की नई यात्रा पर जाती हूँ और नए दोस्त भी बनाती हूँ। यह सीज़न पहले से बड़ा, बेहतर है और मुझे आॅडिषन का बेसब्री से इंतजार है।’’
रियल्टी षो के किंग, प्रिंस नरुला ने कहा, ‘‘रोडीज़ मेरे दिल के बहुत नज़दीक है। यह षो षारीरिक और मानसिक रूप से मेरी सर्वश्रेश्ठ सामथ्र्य बाहर लेकर आता है। हर सीज़न के साथ यह षो विकसित होता जा रहा है, जिस वजह से मुझे अपने गैंग के साथ नई चुनौतियों का सामना करने और पहले से ज्यादा मजबूत होने की उम्मीद है। देखते हैं कि इस षहर में हमें क्या मिलने वाला है।’’
रोडीज़ के सीज़ंड जज, निखिल चिनप्पा ने कहा, ‘‘यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है कि रोडीज़ निरंतर दर्षकों को पसंद आ रहा है और 16 सीज़ंस से उनका मनोरंजन कर रहा है। जैसा थीम से स्पश्ट है, रोडीज़ रियल हीरो इस बार और ज्यादा रोमांचक व चुनौतीपूर्ण सीज़न पेष करेंगे। प्रतियोगियों एवं उनके सामने आने वाली चुनौतियों के साथ विचार यह है कि प्रतियोगियों का स्तर बढ़ाया जाए और देखा जाए कि सीमा से बाहर सबसे पहले कौन निकलता है।’’
दूसरी बार वापसी करने वाले राफ्तार ने कहा, ‘‘नए सीज़न में मैं नए प्लान और नए सरप्राईज़ लेकर आया हूँ। यह मेरा दूसरा स्टिंट है, इसलिए मुझे अनुमान है कि हमारे सामने क्या आने वाला है। मैं नए गैंग के साथ इस गेम का सामना करने के लिए तैयार हूँ।’’
कड़कड़ाती सर्दियों में इंदौर में भारी संख्या में एडवेंचर के जुनूनी देखने को मिले, जो रोडीज़ रियल हीरोज़ का हिस्सा बनने के लिए आए थे।अपने अंदर के हीरो को तलाषिए और रोडीज़ रियल हीरो की षानदार यात्रा पर अपने पसंदीदा गैंग लीडर्स के साथ शामिल हो जाइये।
Comments are closed.