माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर के उभरते आरजे ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

इंदौर , जुलाई 2019: माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर के छात्रों ने आरजे के रूप में मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह काफी मनोरंजक कार्यक्रम था।छात्रों ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ स्क्रिप्ट को पढ़ा और म्यूजिक प्ले किया। कार्यक्रम में आरजे ने कई सामाजिक विषयों जैसे प्रदूषण, वृक्षारोपण आदि को उठाया जो दर्शकों को काफी पसंद आया। ग्रेड 6वीं से 8वीं तक के छात्रों ने कार्यक्रम में रचनात्मकता दिखाई, जिसे दर्शकों और स्कूल की वाईस प्रिंसिपल सुश्री नलिनी चौहान ने सराहा।

 

ऐसे कार्यक्रम छात्रों के मन में आत्मविश्वास और साहस पैदा करते हैं। इस प्रकार, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर अपने छात्रों को एक अनोखे तरीके से शिक्षा के साथ-साथ उनका सम्पूर्ण विकास कर रहा है। 

 

कुछ बच्चों में बचपन से ही कोई एक खास प्रतिभा छुपी होती है और ऐसे ही एक बच्चा जिसमें नृत्य प्रतिभा है उसे डांस स्कॉलरशिप प्राप्त करने का अवसर मिला है। अपनी नृत्य प्रतिभा के आधार पर एक छात्र को माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर में प्रवेश मिला।

Comments are closed.