नदी अभियान रैली 23 सितंबर को पहुंचेगी इंदौर, बॉलीवुड का नदी अभियान को समर्थन

नदी अभियान रैली 23 सितंबर को पहुंचेगी इंदौर 

  • बॉलीवुड का नदी अभियान को समर्थन
  • नदियों को बचाने के लिए वोट करें अभी करें मिस्ड कॉल 8000980009

इंदौर: नदी अभियान, जो नदियों को नया जीवन देने के लिए ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्‌गुरु द्वारा चलाया गया एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान है, इंदौर शहर में तेजी से गति पकड़ रहा है। सड़कों, मॉल, शिक्षा संस्थानों में और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर एक बड़ी संख्या में लोग अभियान में भाग लेते हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ इंदौर के लोग ही नहीं, बल्कि 100 से अधिक मशहूर हस्तियां जिनमें सलमान खान, अक्षय कुमार, जूही चावला जैसी और भी बड़ी हस्तियां शामिल हैं, ने अपना समर्थन वीडियोस के द्वारा और सोशल मीडिया पर दिया है।

केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, डॉ हर्षवर्धन जी कोयंबटूर से 3 सितंबर के दिन हरी झंडी दिखा कर नदी अभियान को रवाना करेंगे । रैली 23 सितंबर को इंदौर, 24 सितंबर को भोपाल पहुंचेगी, और इसका समापन नई दिल्ली में गांधी जयंती पर होगा।

नदी अभियान मिस्ड कॉल (टोल फ्री नंबर 8000980009) के जरिये नदियों को नया जीवन देने के लिये बनाई गयी व्यापक नीति के लिए करोड़ों लोगों का समर्थन जुटा रहा है। इस अभियान को समाज के हर वर्ग के लोग मिस्ड कॉल देकर समर्थन दे रहे हैं। समाज के हर वर्ग तक पहुँच बनाने के लिए, इस अभियान में ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह के 21 प्रमुख एवं कई सारे छोटे कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। नदी अभियान के लिए प्रमुख फिल्म निर्माता शेखर कपूर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और प्रहलाद कक्कड़ के सहयोग से एक राष्ट्रीय लघु फिल्म प्रतियोगिता भी शुरू की गयी है।

स्कूली बच्चों को भारत की नदियों को एक नया जीवन देने की आवश्यकता पर शिक्षित करते हुए, एडुकॉम्प सॉल्यूशंस, डीएवी विद्यालयों, विद्या भारती विद्यालयों, कैमलिन और निकलोडियन इंडिया के साथ साझेदारी में भारत के 100,000 से अधिक स्कूलों में कई रचनात्मक लेखन और कला प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गई है।

नदी अभियान को समाज के सभी वर्गों से भारी समर्थन मिला है। इस अभियान को 30 कॉर्पोरेट कंपनियों के अलावा सीमा सुरक्षा बल, इफ्को, आईआरसीटीसी, कर्नाटक बैंक, रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ,वर्ल्ड एक्वा फाउंडेशन, माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशंस, इंडिगो एयरलाइंस, डीएवीस्कूल, स्पिकमैके और एडुकोम्पसॉल्यूशंस का भी समर्थन प्राप्त हुआ है। 9 जुलाई को सद्गुरु ने 6000 से अधिक ईशा स्वयं सेवकों के साथ भारत के नक्शे के रूप में एक साथ खड़े होकर नदी अभियान की शुरूआत की ।

सद्‌गुरु का ट्वीट –“पानी पीने वाले हर व्यक्ति को नदी अभियान में शामिल होना चाहिए। आइये इसे कर दिखाएँ।” – मुद्दे की गंभीरता को प्रकट करता है, और सबसे अभियान में भाग लेने का आग्रह करता है। हमारी नदियाँ भारी संकट से गुज़र रही हैं। सिर्फ एक पीढ़ी में हमारी बारहों मास बहने वाली नदियाँ मौसमी हो गई हैं। कई छोटी नदियाँ पहले ही गायब हो चुकी हैं। अगर इस भयंकर स्थिति को उलटने के लिए हम अभी कदम नहीं उठाएंगे, तो अगले पन्द्रह सालों में इस्तेमाल करने लायक पानी की उपलब्धता में लगभग 50% तक की जबरदस्त गिरावट आएगी।

 

 

Comments are closed.