नई दिल्ली: ऋषि कपूर इन दिनों काफी बिजी हैं. एक तरफ जहां वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में नजर आने वाले हैं तो वहीं उन्होंने अपने आने वाली फिल्म ‘मुल्क’ की भी शूटिंग शुरू कर दी है. निर्देशक अनुभव सिन्हा की इस फिल्म में आखिर कैसे नजर आएंगे ऋषि, यह खुलासा उन्होंने खुद कर दिया है. ऋषि कपूर ने आने वाली फिल्म ‘मुल्क’ से अपना फर्स्ट लुक जारी किया है. अपने इस लुक को उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट का प्रोफाइल पिक्चर बना लिया है. दाढ़ी और बालों के लुक में नजर आ रहे ऋषि इस लुक में काफी अलग लग रहे हैं और उनके फैन्स को उनका यह अंदाज काफी पसंद भी आ रहा है.
इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘न्यू प्रोफाइल पिक.’ इसके साथ उन्होंने अपने अकाउंट के डिस्क्रिप्शन में यह बताया है कि यह उनकी आने वाली फिल्म ‘मुल्क’ से उनका पहला लुक है. सफेद शर्ट, ग्रे कलर की हाफ जैकेट और दाढ़ी में ऋषि कपूर बेहद अलग नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ सालों में अपनी फिल्मों की दूसरी पारी में ऋषि कपूर अपनी फिल्मों के लिए काफी अलग तरह के लुक लेते नजर आए हैं. कभी ‘अग्निपथ’ के रौफ लाला तो कभी फिल्म ‘कपूर एंड संस’ के दद्दू. वह अपने लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करते नजर आए हैं. फिल्म ‘कपूर एंड संन्स’ में तो उनका लुक इतना अलग था कि उन्हें पहचानना ही मुश्किल था.
#NewProfilePic pic.twitter.com/piLxfE9gd0
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 16, 2017
निर्देशक अनुभव सिन्हा की इस फिल्म में ऋषि के अलावा तापसी पन्नू, प्रतीक बब्बर, रजत कपूर और नीना गुप्ता जैसे कलाकार भी होंगे. नीना फिल्म में ऋषि की पत्नी की भूमिका में होंगी. फिल्म की कहानी भारत के एक छोटे शहर की एक जॉइंट फैमिली की है जो एक विवाद में उलझने के बाद अपने सम्मान को दोबारा पाने की कोशिश करती है. यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.