न्यूज़ डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मुकाबला सुपर ओवर की वजह से सुर्खियों में रही l इसी मुकाबला मे ऋषभ पंत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने विकेट के पीछे विकेटकीपिंग करते वक्त बोला था l वह स्टंप माइक में कैद हो गया जो विवाद का कारण बना है l
ऋषभ पंत विकेट के पीछे खड़े होकर कुछ ऐसा बोलते हुए पकड़े गए जिसका ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है l उनकी आवाज स्टंपिंग में कैद हो गई सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में पंत को कहते हुए सुना जा रहा है कि यह तो वैसे भी चौका है l पंत ऐसा तब कहते नजर आए जब मुकाबला चौथे ओवर में था और केकेआर के रोबिन उथप्पा बल्लेबाजी कर रहे थे , जबकि संदीप लामिछाने गेंदबाजी कर रहे थे l तभी संदीप की अगली गेंद पर उथप्पा ने चौका जड़ दिया l इसके बाद सोशल मीडिया पर यह कहते हुए वीडियो शेयर किए जाने लगे कि हम मैच फिक्स था l
क्या ऋषभ पंत को पता था कि इस गेंद पर चौका लगने वाला है l वही बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा की आगे और पीछे के वाक्यों को इसमें से काटकर सिर्फ इस चौके वाले ऑडियो को ही वायरल किया जा रहा है l बीसीसीआई ने कहा कि वह कप्तान श्रेयस अय्यर से ऑफ साइट पर बढ़ाने की बात कर रहे थे ताकि चौका बचाया जा सके l दूसरी तरफ आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने ट्वीट कर इसे सिंह का अंदेशा बताया है l
Comments are closed.