रिधिमा को मिला रोहित का स्‍वैग

टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री, रिधिमा पंडित ने खतरों के खिलाड़ी 9 में अत्यंत आत्मविश्वास और धैर्य के साथ स्टंट करके एक बेंचमार्क सेट किया गया है। चूँकि वह कठिन चुनौतियों पर काबू पा रही है इसलिए रिधिमा इस सीजन के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक के रूप में उभरी हैं। मेजबान, रोहित शेट्टी, हमेशा अपनी जुगत के साथ मुकाबलेबाजों को प्रोत्साहित और प्रेरित करते हुए दिखाई देते हैं।

 

ऐसे ही एक वाकये में, रोहित शेट्टी ने रिधिमा से वादा किया था कि अगर वह एक स्टंट कर पाईं जो उनके ख्‍याल से वह नहीं कर सकती और सफल रही तो वो उसे अपना पर्सनल ग्‍लेयर उपहार स्‍वरूप भेंट करेंगे जिसकी वह शौकीन थी। और इसमें ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगा, जब उसने ‘कैटापुल्‍ट नेट जम्‍प’ नामक एक टास्‍क में स्‍टंटमास्‍टर को प्रभावित किया। 

 

Comments are closed.