नई दिल्ली। निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि गुजरात विधान सभा चुनाव के नतीजे भाजपा को सच का एहसास करा देंगे। गुजराती टीवी चैनल से बात में उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुजरात में सरकार बनाने ही नहीं जा रही है बल्कि जो आंकड़े होंगे उससे पीएम नरेंद्र मोदी के भी होश फाख्ता होने तय हैं।
उन्होंने कहा कि यही वजह रही कि मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भद्दा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अब कुछ कहने के लिए नहीं है, इस वजह से मोदी केवल उन पर निशाना साधने के बाद डॉ. मनमोहन सिंह पर अनर्गल आरोप जड़ रही है।
उन्हें पता होना चाहिए कि मनमोहन देश के पीएम रह चुके हैं। इससे एक गलत परंपरा शुरू हुई है। राहुल ने कहा कि भाजपा ने उनकी छवि खराब करने के लिए एक सुनियोजित अभियान चलाया है।
Comments are closed.