न्यूज़ डेस्क : आजादी का अमृत महोत्सव शुरू होने से पहले गोआ से हैरान करने वाली खबर आई है। राज्य के साओ जैसिंटो द्वीप के रहवासियों ने नौसेना द्वारा वहां झंडा फहराने व जश्न मनाने पर आपत्ति ली है। इसके बाद गोवा नौसेना क्षेत्र के अधिकारियों ने शुक्रवार को वहां कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का निर्णय किया।
देशभर में 15 अगस्त का पर्व उल्लास से मनाया जाता है। नौसेना ने भी इस बार ‘आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर देशभर के द्वीपों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की योजना बनाई है। लेकिन गोवा के साओ जैसिंटो द्वीप पर उसे कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा है।
सोशल मीडिया में गोवा के उक्त द्वीप पर तिरंगा नहीं फहराने देने को लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि पूरे देश में तिरंगा फहराया जाना चाहिए, किसी को विरोध का अधिकार नहीं है।
Comments are closed.