न्यूज़ डेस्क : मध्यप्रदेश के भिंड जिले के फूप कस्बे में एक निजी पैथालॉजी लैब का कारनामा सामने आने के बाद उसे सील कर दिया गया है। लैब ने बुखार पीड़ित युवक को उसके ‘गर्भवती’ होने की रिपोर्ट जारी की थी। जिसके बाद युवक ने लैब की जांच रिपोर्ट वायरल कर दी थी।
सूत्रों के अनुसार, मामला शनिवार को सामने आया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग का दल लैब पहुंचा और उसे सील करा दिया। जांच जारी है। भिंड से12 किलोमीटर दूर फूप में श्याम पैथालॉजी लेब में लगभग 40 वर्षीय युवक बुखार के चलते मलेरिया और टाइफाइड के टेस्ट कराने गया था। पीडित युवक शनिवार को जांच रिपोर्ट लेकर डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने जांच रिपोर्ट देखी तो वह अचरज में पड़ गया क्योंकि जांच रिपोर्ट में बुखार से पीडित युवक को गर्भवती बता दिया गया। युवक ने जांच रिपोर्ट सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया l
भिंड के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. जे पी एस कुशवाह ने कहा कि लेब संचालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसे सील करवा दिया गया है और संपूर्ण मामले की जांच करायी जा रही है।
Comments are closed.