न्यूज़ डेस्क : दर्शकों का पसंदीदा शो, सोनी सब का जीजाजी छत पर हैं’, इलायची (हिबा नवाब) और पंचम (निखिल खुराना) की प्रेम कहानी में एक और ट्विस्टन लेकर आया है। जाने-माने कॉमेडियन नवीन प्रभाकर, ने पहले भी अपने शानदार कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को रोमांचित किया है और वह ‘जीजाजी छत पर हैं’ में गेंदालाल के रूप में एंट्री करने वाले हैं।
शो की कहानी के अनुसार, एक नामचीन अभिनेता, गेंदालाल मुरारी की दुकान पर पहुंचता और इलायची उसे मुफ्त में एक महंगा लहंगा देने को तैयार हो जाती है, यदि उसके नये आइडिया में वह उसका साथ देता है तो। इलायची, मुरारी को यह सोचने पर मजबूर करने के लिये योजना बनाती है कि गेंदालाल, पंचम का अमीर बाप है, जो कि उससे अलग हो गया था। अब वह अपने बेटे को साथ ले जाने के लिये कुछ भी कर सकता है। जब गेंदालाल, मुरारी से मिलता है, तो वह जल्दथ ही पंचम के साथ इलायची की शादी करवाने की बात छेड़ता है।
क्याल मुरारी पंचम और इलायची की शादी करने के लिये तैयार हो जायेगा? या उसे गेंदालाल की असलियत पता चल जायेगी?
नवीन प्रभाकर ने कहा, ‘‘लोगों को हंसाना और उनका मनोरंजन करना हमेशा से मेरा जुनून रहा है! मैं इसमें पंचम के नकली पिता के रूप में नजर आऊंगा और इलायची के साथ मिलकर मुरारी को बेवकूफ बनाऊंगा। मैं एक अनूठे अवतार में ‘जीजाजी छत पर हैं’ जैसे चर्चित शो का हिस्सां बनने के लिये है उत्सु क हैं। मुझे उम्मी द कि दर्शकों को पंचम-इलायची की प्रेम कहानी में गेंदालाल वाला नया ट्विस्टे पसंद आयेगा।’’
Comments are closed.