न्यूज़ डेस्क : भारत की सबसे बड़ी 4G और मोबाइल ब्रॉडबैंड कंपनी रिलायंस जियो, अंतरराष्ट्रीय सबमरीन केबल सिस्टम बना रही है। रिलायंस जियो अगली पीढ़ी की दो सबमरीन केबल बिछाएगी। इसके तहत समुद्र में 16 हजार किलोमीटर लंबी केबल डाली जाएगी। इससे यूरोप से सिंगापुर तक जियो की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
इस केबल सिस्टम को भारत और पूरे भारतीय क्षेत्र की डेटा जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। जियो ने इसके लिए विश्व कई प्रमुख वैश्विक साझेदारों और विश्व स्तरीय सबमरीन केबल सप्लायर सबकॉम के साथ हाथ मिलाया है।
आईएएक्स व आईईएक्स सिस्टम होगा तैयार
जियो का भारत-एशिया-एक्सप्रेस (आईएएक्स) सिस्टम भारत को पूर्व की ओर सिंगापुर और उससे आगे तक कनेक्ट करेगा, जबकि भारत-यूरोप-एक्सप्रेस (आईईएक्स) सिस्टम भारत को पश्चिम की ओर मध्य पूर्व और यूरोप से जोड़ेगा। आईएएक्स और आईईएक्स भारत में और भारत से बाहर डेटा और क्लाउड सेवाओं को पहुंचाने की क्षमता बढ़ाएंगे।
2016 में लांच हुई थी जियो
2016 में जियो को लांच करने के बाद से ही भारत में डेटा की मांग में असाधारण उछाल आया है। डेटा खपत में आए इस उछाल की वजह से भारत आज अंतर्राष्ट्रीय डेटा नेटवर्क मानचित्र पर उभर आया है। नया हाई स्पीड सिस्टम करीब 16,000 किलोमीटर की दूरी तक 200Tbps से अधिक की क्षमता प्रदान करेगा।
डिजिटल सेवा व डेटा खपत में रिलायंस जियो अव्वल
भारत में डिजिटल सेवाओं और डेटा खपत के मामले में रिलायंस जियो नेटवर्क सबसे आगे है। स्ट्रीमिंग वीडियो, रिमोट वर्कफोर्स, 5 जी और आईओटी जैसी मांगों को पूरा करने के लिए इस अपनी तरह के पहले भारत-केंद्रित आईएएक्स और आईईएक्स सिस्टम बनाने का नेतृत्व जियो कर रहा है।
आईएएक्स केबल सिस्टम भारत को एशिया-प्रशांत से जोड़ेगा
आईएएक्स केबल सिस्टम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत को एशिया-प्रशांत के बाजारों से जोड़ेगा। इससे मुंबई, चेन्नई, थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर तक एक्सप्रेस कनेक्टिविटी मिलेगी।
आईएएक्स 2023 तक और आईएएक्स 2024 तक होगी तैयार
आईईएक्स प्रणाली भारत को यूरोप में इटली मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका तक जोड़ेगी। आईएएक्स और आईईएक्स सिस्टम्स रिलायंस जियो के ग्लोबल फाइबर नेटवर्क से भी जुड़ती हैं, जो अमेरिका के पूर्वी और पश्चिमी तटों को कनेक्ट करती है। आईएएक्स के 2023 के मध्य में सेवा के लिए तैयार होने की उम्मीद है, जबकि आईईएक्स 2024 की शुरुआत में सेवा के लिए तैयार हो जाएगा।
‘वैश्विक महामारी के बीच इस महत्वपूर्ण काम को अंजाम तक पहुंचाना एक चुनौती है, किंतु इस महामारी ने डिजिटल सेवाओं के लिए उच्च-स्तरीय कनेक्टिविटी की आवश्यकता को भी रेखांकित किया है।’
– मैथ्यू ओमन, प्रेसिडेंट, रिलायंस जियो
Comments are closed.