न्यूज़ डेस्क : रिलायंस जियो ने 22 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में मोबाइल सेवाएं शुरू की है। यह सेवा कंपनी के साझेदार एयरलाइंस कैथे पैसिफिक, सिंगापुर एयरलाइंस, एमिरेट्स, एतिहाद एयरवेज, यूरो विंग्स, लुफ्थांसा, मालिंडो एयर, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस और एलिटालिया में शुरू की गई है। इसी के साथ जियो टाटा समूह की कंपनी नेल्को के बाद उड़ान के दौरान (इन-फ्लाइट) मोबाइल सेवा देने वाली दूसरी भारतीय दूरसंचार कंपनी गई है।
कंपनी ने बताया, एक दिन की वैधता के साथ भारत से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए 499 रुपये, 699 रुपये और 999 रुपये के तीन अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक सुविधा पेश की गई है। सभी प्लान में 100 मिनट की आउटगोइंग वॉयस कॉल और 100 एसएमएस मिल रहे हैं। 499 रुपये के प्लान में 250 एमबी, 699 रुपये में 500 एमबी और 999 रुपये में एक जीबी डाटा मिल रहा है। हालांकि, किसी भी प्लान इनकमिंग कॉल की अनुमति नहीं है।
Comments are closed.