रिलायंस एंटरटेनमेंट और टी सीरीज ने किया बड़ा डील, 1000 करोड़ रुपये का निवेश कर बनायेंगे 10 फिल्म

न्यूज़ डेस्क : हॉलीवुड के नामचीन निर्माता निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ पहले ड्रीमवर्क्स स्टूडियो और फिर एम्बलिन पार्टर्नर्स के साझेदार के रूप में काम कर चुकी देश की नामी फिल्म निर्माण कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अब हिंदी सिनेमा की दिग्गज कंपनी टी सीरीज के साथ हाथ मिलाया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और टी सीरीज ने साझे में 10 फिल्में बनाने का एलान किया है और इन फिल्मों को बनाने में करीब एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करने पर भी सहमति जताई है। ये 10 फिल्में कौन सी होंगी और इनमें कौन कौन से सितारे होंगे, इसका खुलासा तो अभी नहीं किया गया है लेकिन समझा जा रहा है कि इसकी शुरुआत दक्षिण भारत की हिट फिल्म ‘विक्रमवेधा’ की हिंदी रीमेक से होगी जिसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड किरदार निभा रहे हैं।

 

 

 

 

गौरतलब है कि टी सीरीज कंपनी और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बीच अब तक संगीत की मार्केटिंग को लेकर लंबी साझेदारी रही है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियों ने करीब 100 फिल्मों पर काम किया है। लेकिन, ये पहली बार हो रहा है कि जब मुंबई के दो बड़े स्टूडियोज ने साथ मिलकर फिल्में बनाने का फैसला किया है और इसके तहत मनोरंजन सामग्री के निर्माण की एक दूरगामी योजना पर काम शुरू हो चुका है।

 

 

 

इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार इन 10 फिल्मों में तीन मेगा बजट फिल्में हैं। इन फिल्मों में चोटी के सितारे और तकनीशियन काम कर रहे हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट और टी सीरीज की इन 10 फिल्मों में कई निर्माणाधीन फिल्में भी शामिल कर ली गई हैं। जिन फिल्मों के बारे में इस साझेदारी के एलान के साथ खुलासा किया गया है, उनमें एक तमिल ब्लॉकबस्टर की हिंदी रीमेक, एक ऐतिहासिक बायोपिक, एक जासूसी थ्रिलर, एक कोर्ट रूम ड्रामा, एक व्यंग्यात्मक हास्य फिल्म, एक रोमांटिक ड्रामा और एक सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म शामिल है।

 

 

अगले दो से तीन साल के भीतर बनने वाली फिल्मों से जुड़े निर्देशकों के नामों में पुष्कर और गायत्री, विक्रमजीत सिंह, मंगेश हडावले, श्रीजित मुखर्जी और संकल्प रेड्डी शामिल हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट इससे पहले हाल के बरसों में रोहित शेट्टी, इम्तियाज अली, नीरज पांडे, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने, अनुराग कश्यप, रिभु दासगुप्ता आदि के साथ साझेदारी में फिल्में बना चुका है। कंपनी के पोर्टफोलियो में करीब 300 चर्चित फिल्में शामिल हैं। कहा जा रहा है कि सोमवार को घोषित 10 फिल्मों में से चार या पांच फिल्में अगले साल तक रिलीज के लिए तैयार हो सकती हैं।

 

 

 

इस बारे मे रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार कहते हैं, ‘टी सीरीज के साथ हमारी इस साझेदारी को लेकर मैं बहुत आशावान हूं। भारतीय फिल्म उद्योग के लिए ये एक नए जश्न की शुरूआत जैसा है और हम इसी संकल्प के साथ लीक से इतर और खास पलों को जीने वाली फिल्मो का गुलदस्ता लेकर जल्द आने वाले हैं।’

 

Comments are closed.