बुलेट से होंगे भारत और जापान के रिश्ते और मजबूत

गुजरात: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे बुधवार को भारत के दो दिनों की यात्रा पर पहुँचे और उसके बाद अहमदाबाद में रोड शो किया l प्रधानमंत्री ने गुजरात हवाई अड्डा पर जापानी प्रधानमंत्री का स्वागत किया l अबे के साथ उनकी पत्नी और जापानी बिसनेस प्रतिधिमंडल भी साथ आया है l दोनों प्रधानमंत्री एअरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक की 8 किलो मीटर की यात्रा रोड शो कर के पूरी की l यह पहली बार है जब किसी देश का प्रधानमंत्री देश में रोड शो किया हो l इस रोड शो के दौरान लोगों की भीड़ ने दोनों नेताओं का स्वागत हाथ हिला कर किया l साबरमती आश्रम में गाँधी जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि दी l इसके बाद मोदी शिंजो को करीब 400 साल पुरानी सिद्दी सैयद  मस्जिद भी ले गए l  
गुरुवार को मोदी और अबे अहमदाबाद में देश का पहला बुलेट ट्रेन की परियोजना की नीव रखेंगे l यह बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई 800 किलो मीटर की यात्रा 2 घंटे में पूरी करेगी l इस परियोजना में जापान सरकार ने भारत को आर्थिक सहायता भी उपलब्द कराई है और साथ ही जापान की कंपनी ही इसका निर्माण कर रही है l सरकार को अनुसार  है की इस रेल लाइन से देश में उन्नति आएगी और रोजगार में भी वृद्धि होगी l सर्जर का अनुमान है की यह अपने तय समय से एक साल पहले शुरु हो जायेगा और यह हवाई यात्रियों का धयान अपनी तरफ खीच सकता है l 
 इस परियिजना की आधरसिला रखने के बाद जापानी प्रधानमंत्री भारत जापान इकनोमिक फोरम की मीटिं में शामिल होंगे और उसके बाद जापान भारत में अपने द्वारा किये जा रहे निवेश की भी जानकारी देगा l 
मोदी और अबे की यह जुगलबंदी सभी देशी की नजरों में मे है खास कर चीन और पाकिस्तान l अबे को मोदी का खास दोस्त भी माना जाता है l 

देश में पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की रखेंगे नींव
दोनों नेताओं का अगले दो दिन का व्यस्त कार्यक्रम है। जापानी पीएम बृहस्पतिवार को मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखेंगे।

इसके बाद जापानी पीएम 12वें भारत-जापान सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में कई जापानी कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसमें कंपनियों की तरफ से गुजरात में होने वाले संभावित निवेशों की घोषणा की जाएगी।

Comments are closed.