सिग्नेचर स्टार्टअप मास्टरक्लास के दूसरे एडिशन में अपनी सफलता की कहानी के बारे में राहुल सुब्रमण्यम ने बताया

इंदौर में राहुल सुब्रमण्यम ने सिग्नेचर स्टार्टअप मास्टरक्लास के दूसरे एडिशन में अपनी सफलता की कहानी के बारे में बताया, काॅर्पोरेट दुनिया में संघर्ष  करने से काॅमेडियन बनने तक का अपना सफर याद किया

इंदौर, जनवरी २०१८: सिग्नेचर स्टार्टअप मास्टरक्लास ने अपने दूसरे एडिशन की शुरुवात  बड़े ही उत्साह के साथ की। इसमें लोकप्रिय काॅमेडियन, राहुल सुब्रमण्यम ने हंसी के फव्वारे छोड़ते हुए दर्षकों को बताया कि उन्होंने काॅर्पोरेट दुनिया की नौकरी छोड़कर देष के लोकप्रिय स्टैंड-अप काॅमेडियन बनने तक का अपना सफर किस प्रकार पूरा किया। सिग्नेचर स्टार्टअप मास्टर एक अद्वितीय मंच है, जो लोगों को अपनी महत्वाकांक्षा की दिशा में बढ़ने और अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित करता है।

राहुल सुब्रमण्यम याद करते हैं कि काॅर्पोरेट दुनिया में ब्रांड मैनेजर का काम करते हुए उन्होंने किस प्रकार अपनी स्थापित नौकरी छोड़कर काॅमेडी का कॅरियर अपनाया। इंजीनियरिंग और एमबीए की जीवनशैली  छोड़कर उन्होंने 2015 में यूट्यूब काॅमेडी हंट में अपनी किस्मत आजमाई, जिसमें उन्होंने कुमार वरुण के साथ ह्यूमर के पार्टनर के साथ अपना काॅमेडी कलेक्टिव ‘रैंडम चिकिबम’ भी जीता।

इंदौर में आयोजित ईवेंट में राहुल सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘सिग्नेचर स्टार्टअप मास्टर क्लास के दूसरे एडिषन का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा। यह उन लोगों को एक मंच प्रदान करता है, जिन्होंने सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की और अंततः सफलता पाई। मुझे बहुत कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ी, लेकिन मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस मंच पर आकर अपनी सफलता के बारे में सभी को बताने का अवसर मिला। मैं बहुत भाग्यषाली हूं कि मेरे जीवन के षुरुआती चरण में मैंने काॅमेडी की बाधाओं को पार कर लिया और अब भारत में काॅमेडी का मंच स्थापित हो जाने के बाद महत्वाकांक्षी काॅमेडियन मेरे मुकाबले और ज्यादा तेजी से सफलता हासिल कर सकेंगे। भारत में काॅमेडी का परिदृष्य अभी नया व बहुआयामी है और आने वाले समय में यह नए आयामों पर पहुंचेगा। मुझे उम्मीद है कि यह एपिसोड काॅमेडी में कॅरियर बनाने के इच्छुकों को एक आधार प्रदान करेगा।’’

इस ईवेंट में भारी संख्या में लोग आए, जिन्होंने राहुल की स्टैंड-अप काॅमेडी का पूरा आनंद लेते हुए उनसे प्रेरणा प्राप्त की।

 

Comments are closed.