एजेंसी : नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बाजार में 2000 और 500 के नए नोट लाए थे उसके बाद धीरे-धीरे 200, 50, 20 और 10 के नए नोट भी बाजार में आये l वहीं अब ₹100 का नया नोट काफी चलन में आ गया है l परंतु आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस ₹100 के नए नोट के नकली नोट भारी मात्रा में बाजार में आ गए हैं l
आरबीआई ने हाल ही में अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा इस साल 2017-2018 में बाजार से जितने भी नकली नोट मिले हैं ,उनमें से सबसे ज्यादा नकली नोट ₹100 के है l तो आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि असली नोट को पहचाने और नकली नोटों से दूरी बनाएं l
ऐसे पहचाने :-
सबसे पहले ₹100 के असली नोट पर सामने वाले दोनों हिस्से पर देवनागरी में लिखा है l वहीं नोट के बीच में गांधीजी का फोटो लगा है l इसके अलावा असली नोट पर आरबीआई, भारत , इंडिया और सो छोटे अक्षरों में लिखा है l साथ ही नोट को मुड़ने पर नोट में लगे तार का रंग बदलेगा और वह हरे रंग का हो जाएगा l
Comments are closed.