रांची, 18 मार्च 2019: भारत में स्मार्टफोन के तेज़ी से विकसित होते नम्बर 1 ब्राण्ड रियलमी ने हाल ही में साल 2019 में अपनी ऑफलाइन सेल्स को 150 शहरों में विस्तारित करने का ऐलान किया है। ब्राण्ड ने देश के बड़े शहरों से शुरूआत की और चरणवार तरीके से धीरे धीरे 150 शहरों में विस्तारित हुआ है। इस नए एवं युवा ब्राण्ड ने ऑफलाइन रीटेलरों के साथ सा-हजयेदारियां की हैं, जिन्हें रियल पार्टनर्स के नाम से जाना जाएगा और जो उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाओं का अनुभव प्रदान करेंगे।
रियलमी ने जनवरी 2019 में 10 शहरों से अपनी शहरों से अपनी शुरूआत की और ब्राण्ड हर तिमाही में 50 शहरों को अपने साथ जोड़ेगा। इस विस्तार के साथ देश भर में स्मार्टफोन ब्राण्ड के 20,000 आउटलेट्स स्थापित हो जाएंगे। इन रीटेल आउटलेट्स में स्मार्टफोन ब्राण्ड द्वारा लॉन्च किए गए सभी मॉडल होंगे। वर्तमान में इस ब्राण्ड की 35 शहरों में सशक्त मौजूदगी है, मुंबई, हैदराबाद, सूरत, लुधियाना और चंडीगढ़ में इसके 3000 से अधिक स्टोर हैं और कंपनी उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग के साथ तेज़ी से अपना विस्तार कर रही है।
वर्तमान में रियलमी के 40 रियल पार्टनर्स रांची में और 130 पुरे झारखंड में हैं। इस साल आने वाले जून तक में ब्राण्ड 70 और डीलरों के साथ साझेदारी करेगा। क्षेत्र में 200 मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स में सभी रियलमी मोबाइल्स उपलब्ध होंगे। ब्रांड रांची में 2 सेवा केंद्रों की स्थापना करेगा और राज्य भर में और बढ़ाएगा।
इस विस्तार पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए माधव शेठ, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, रियलमी इण्डिया ने कहा, ‘‘रियलमी एक नया ब्राण्ड है जो उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। रांची में हमारे उत्पाद 200 दुकानों में उपलब्ध होंगे, जिससे हमारे युवा ग्राहकों को अपने स्वयं के रियलमी उपकरण का अनुभव करना आसान हो जाएगा।”
अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाते हुए हम उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुरूप तेज़ी से अपना विस्तार कर रहे हैं। नए ऑफलाइन स्टोर के साथ हम अपने सेल्स चैनल को हर क्षेत्र के ऑफलाइन उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगे। यह हमारी सेल्स रणनीति का विस्तार है और ‘हर भारतीय तक रियलमी’पहुंचाने के लक्ष्यों के साथ हम यह विस्तार कर रहे हैं।
ब्राण्ड मई 2018 से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शानदार परफोर्मेन्स दे रहा हैं। सीएमआर और कॉउंटरपॉइंट के अनुसार यह देश का नम्बर 1 उभरता ब्राण्ड बन चुका है, दीवाली के दौरान यह कुल मार्केट शेयर की दृष्टि से तीसरे तथा ऑफलाइन सेल्स की दृष्टि से दूसरे स्थान पर था।
इंटरनेशनल डेटा कोरपोरेशन और कॉउंटरपॉइंट दृष्टि के अनुसार 2018 की चैथी तिमाही में यह चैथे स्थान पर है और इसी सीएमआर मोबाइल इंडस्ट्री कन्ज़्यूमर इनसाईट सर्वे द्वारा ‘नम्बर 1 क्वालिटी स्मार्टफोन ब्राण्ड’का दर्जा दिया गया है।
मार्च 2019 के पहले सप्ताह में ब्राण्ड ने रियलमी 3 का लॉन्च किया जो बजट सेगमेन्ट में सबसे पावरफुल फोन है। यह स्टाइलिश डिवाइस एआई मास्टर मीडिया टेक हेलियो पी 70 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है और 4230 mAh बैटरी के साथ लम्बी बैटरी लाईफ देती है। डिवाइस तीन शानदार रंगों- रेडिएन्ट ब्लू, डायनामिक ब्लैक और क्लासिक ब्लैक में आती है
रीयलमी का परिचय
रीयलमी स्मार्टफोन की दुनिया का तेजी से उभरता ब्राण्ड है। इसकी खासियत युवाओं के लिए उनकी पसंद का उच्च गुणवत्ता वाला स्मार्टफोन पेश करना है। इसके संस्थापक स्काई ली ने 4th मई 2018 में आधिकारिक तौर पर इस कम्पनी की स्थापना की। उनके साथ माधव शेठी और पूरी दुनिया की स्मार्टफोन इंडस्ट्री के अनुभवी लोगों की टीम थी।
रीयलमी शक्तिशाली प्रदर्शन, स्टाइलिश डिजाइन, ईमानदारी से सेवाओं करने और स्मार्टफोन की अधिक संभावनाओं की खोज करने के लिए प्रतिबद्ध है। रीयलमी ने 6 उत्पाद लॉन्च किए हैं, जिसमें रीयलमी 1, रीयलमी 2, रीयलमी 3, रीयलमी 2 Pro, रीयलमी C1 और रीयलमी U1 शामिल हैं ।
काउंटरपॉइंट और IDC दोनों के अनुसार, रीयलमी भारत में Q4 2018 में 4 वां सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। CMR ने रीयलमी को भारत में नंबर 1 इमर्जिंग ब्रांड और नंबर 1 क्वॉलिटी स्मार्टफोन ब्रांड बताया हैं ।
Comments are closed.