रियलमी 3 प्रो और रियलमी सी2 लॉन्च

नई दिल्ली, अप्रैल, 2018ः भारत में नंबर 1 क्वालिटी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने आज राष्ट्रीय राजधानी में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी 3प्रो को लॉन्च किया। स्पीड किंग रियलमी 3प्रो में स्नैग्पड्रैगन 710 प्रोसेसर है । रियलमी 3प्रो अधिक विशिष्ट और विस्तृत पिक्चर्स के लिए l  यह फोन तीन खूबसूरत रंगों कार्बन ग्रे, नाइट्रो ब्लू और लाइटनिंग पर्पल में उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 29 अप्रैल, 2019 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

 

रियलमी ने अपने एंट्री-लेवल सीरीज में एक नए वर्जन वैल्यू  किंग रियलमी सी2 को भी पेश करने की घोषणा की। प्रभावशाली अनुभव के लिए 6.1 इंच भ्क़् ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन के साथ रियलमी सी2 बैक पर रियलमी के सिग्नेचर डायमंड-कट डिजाइन के साथ आता है। इस फोन में 4000 MAH बैटरी l यह फोन दो खूबसूरत रंगों डायमंड ब्लैक और डायमंड ब्लू में आएगा। इस फोन की पहली सेल 15 मई, 2019 से शुरू होगी।

पहली सेल से पहले अपने प्रशंसकों को रियलमी 3 प्रो खरीदने का विशेष मौका देने के लिए रियलमी अपने पहले पॉप-अप स्टोर का आयोजन 27 अप्रैल को पैसीफिक मॉल, सुभाष नगर, नई दिल्ली में करेगी। लॉन्च इवेंट के बाद प्रशंसक 22 से 27 अप्रैल तक ूूूण्तमंसउमण्बवउ पर रजिस्टर कर सकते हैं और 27 अप्रैल को 4ः30 बजे से पॉप-अप स्टोर पर फ्री उपहार पा सकते हैं। लाइन में लगे पहले 200 प्रशंसकों को एवेंजर्स: एंडगेम मूवी की फ्री टिकट दी जाएंगी।
इस लॉन्च की घोषणा करते हुए, रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने कहा, “रियलमी 3प्रो और रियलमी सी2 के लॉन्च  के साथ, उपभोक्ता विभिन्न मूल्य वर्ग में पावर और स्टाइल का लाभ उठा सकते हैं। एक साल से कम समय में हमनें 4 प्रोडक्ट सीरीज में 8 प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है और पूरे देश में 65 लाख ग्राहकों का आंकड़ा हासिल किया है। हमारे प्रशसंकों के समर्थन और प्यार से ही यह संभव हो पाया है। आने वाले वर्षों में, ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में हम निरंतर चुनौतीपूर्ण और विघटनकारी बने रहेंगे।”

 

 

Comments are closed.