इस वीकेंड ‘किड्स फोम पार्टी’ का लुफ्त उठाने के लिए रहें तैयार

– इंदौर में पहली बार RAPV राइडर्स लेकर आए हैं किड्स फोम पार्टी 
– दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक
– फोम जुम्बा डांस का लुफ्त उठाएं 

इंदौर: अपने बच्चों के साथ क्रेजी वीकेंड मनाने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ये वीकेंड आपके बच्चों के साथ साथ आपके लिए भी बेहद ख़ास होने वाला है। इंदौर में पहली बार RAPV राइडर्स लेकर आए हैं, किड्स फोम पार्टी, जहां बच्चों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स को भी मिलेगा मस्ती करने का भरपूर मौका।

 

ख़ास बात यह है कि रविवार 26 मई को बॉम्बे हॉस्पिटल के पास ग्रैंड ओमनी गार्डन, विजय नगर में आयोजित हो रहे इस ग्रैंड किड्स पार्टी का हिस्सा बनना पूरी तरह निःशुल्क है। जहां आप अपने बच्चों के साथ फोम एरीना और पूल का लुफ्त भी उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए 15 से अधिक गेम जोन्स और कार्टून कैरेक्टर्स भी मौजूद होंगे। दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलने वाली इस लाजवाब किड्स फोम पार्टी में आप अन्य कई मनोरंजक इवेंट्स का आनंद ले सकते हैं।

 

यहां आपको आकर्षक शॉपिंग स्टाल्स से लेकर जायकेदार फ़ूड आइटम्स के स्टाल तो मिलेंगे ही, साथ ही स्टेज शो के रूप में पॉपुलर डीजे के लाइव शो और जाने माने मिमिक्री आर्टिस्ट्स की मिमिक्री भी देखने को मिलेगी। इंदौरवासियों के लिए यह पहला मौका होगा जब उन्हें किसी किड्स फोम पार्टी में फोम जुम्बा डांस करने का मौका भी मिलेगा। इसके अलावा इस इवेंट में पहुंचने वाले बच्चों के लिए कुछ टैलेंट इवेंट्स भी प्लान किए गए हैं। जिनके विजेताओं को कई आकर्षक पुरष्कार भेंट किए जाएंगे।  

किड्स फोम पार्टी में एंट्री पूरी तरह मुफ्त है। जिसका भुगतान आप डिजिटल रूप से भी कर सकते हैं। RAPV राइडर्स एक स्पोर्ट्स इवेंट कंपनी है, जो देशभर के विभिन्न शहरों में फैमिली इवेंट्स का आयोजन कराती है। पिछली बार RAPV राइडर्स ने इंदौर क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया था जो कि एक कामयाब इवेंट रहा था। संस्था समय-समय पर कई प्रकार के टैलेंट इवेंट्स का आयोजन भी कराती है, जिसके माध्यम से छोटे व स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है।   

Comments are closed.