जियो 5जी के लिए तैयार, 5G टेक्नोलॉजी का एक्सपोर्ट भी करेंगे, जाने रिलायंस इंडस्ट्रीज AGM की मुख्य बातें
न्यूज़ डेस्क : देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज 43वीं सालाना महासभा थी। कोरोना वायरस की वजह से कंपनी को इस बार AGM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करनी पड़ी। AGM शुरू होने से पहले मुकेश अंबानी ने अपनी सभी शेयरधारकों का स्वागत किया और धन्यवाद दिया।
मुकेश अंबानी ने इस वर्चुअल बैठक के दौरान कई बड़े एलान किए, जिसमें गूगल का जियो प्लेटफॉर्म में निवेश करना, जियो मार्ट को लॉन्च करना, 5जी सेवा का ट्रायल शुरू करना जैसे कई बड़े एलान शामिल है। यहां जानें रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना महासभा की प्रमुख बातें…
रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM की प्रमुख बातें
देश में अब तक 50 लाख लोग जियो मीट को डाउनलोड कर चुके हैं
देश की सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 15,000 करोड़ डॉलर के पार
एक लाख करोड़ EBITDA पार करने वाली पहली कंपनी बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज
मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज समय से पहले कर्ज मुक्त बनी है
जियो प्लेटफॉर्म्स में गूगल 7.7 फीसदी हिस्से के लिए 33,737 करोड़ रुपये निवेश करेगा
मुकेश अंबानी ने बताया कि कंपनी का पूंजी जुटाने का लक्ष्य पूरा हुआ है
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने राइट्स, जियो प्लेटफॉर्म्स, बीपी से 2,12,809 करोड़ रुपये जुटाए हैं
अब तक जियो प्लेटफॉर्म्स में 14 निवेशकों का निवेश हो चुका है
जियो ने 5जी समाधान तैयार कर लिया है, इसका एक्सपोर्ट तैयार करना है
रिलायंस करीब 69,372 करोड़ रुपये देकर देश की सबसे ज्यादा जीएसटी और वैट देने वाली कंपनी
आकाश अंबानी ने एजीएम में JioTV+ को पेश किया
JioTV+ के साथ जियो ग्लास भी लॉन्च किया
गूगल और जियो मिलकर Android आधारित स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे
जियो मीट से अनलिमिटेड कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस दी जाएगी
ग्राहक, किराना, प्रोड्यूसर्स के लिए जियो मार्ट (JioMart), कोरोना के दौरान 200 शहरों में जियो मार्ट लॉन्च
फेसबुक के साथ स्ट्रैटेजिक साझेदारी की, जियो मार्ट, व्हाट्सएप से छोटे कारोबिरियों को मिलेगा मौका
पांच साल में खुदरा कारोबार राजस्व आठ गुना बढ़ा
जियो मार्ट में हर दिन ढाई लाख ऑर्डर दिए जाते हैं
रिटेल बिज में बड़े स्ट्रैटेजिक निवेशक आएंगे
सऊदी अरामको के साथ साझेदारी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज समर्पित है
दुनिया को साफ और सस्ती ऊर्जा देने की जरूरत है, कार्बन को ऊर्जा स्रोत बनाने पर जोर
कोरोना संकट के दौरन 100 बिस्तर का अस्पताल बनाया
कोरोना संकट के दौरान लोगों को पीपीई किट और मास्क दिए गए
Comments are closed.