चीन के राष्ट्रपति ने अपनी आर्मी को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा l

नई दिल्ली : चीन सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी अपनी 90वी वर्षगाठ की तैयारी में जुटी हुए है जो 1 अगस्त को है l सेना अपनी सालगिरह जश्न मनाने की तैयारी कर रही है l रविवार की सुबह चीनी सैनिकों ने परेड कर अपना दम दिखाया l चीन के हुयुई ट्रेनिग बेस में परेड का आयोजन किया गया l  

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल समिति के जनरल सचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग के साथ मिलकर सैनिकों का निरिक्षण किया l इस मौके पर चीन के राष्ट्रपति ने अपने भाषण मे कहा की आर्मी को अपनी तैयारी बढ़ानी चाहिए और युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए l

कल भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीन के राष्ट्रपति शी जिगपिंग से मुलाकात की l इस मुलाकात मे दोनों के बीच सीमा विवाद पर बातचीत हुए परन्तु इस का कोई हल नहीं निकला l परन्तु इस मुलाकात के बाद दोनों देशों को कुछ समय और मिल सकता है अपने विवाद को सुलझाने के लिए l 

वही इस विवाद का चीन मे भी विरोध हो रहा है l वह के लोगो का कहना है की अगर भारत चीन की सीमा मे घुस आया है तो सरकार करवाई क्यों नहीं कर रही l साथ ही चीन मे अगले साल शीर्ष नेतृत्व मे भी फेरबदल होनेवाली वाली है l 

 

 

 

 

Comments are closed.