न्यूज़ डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 22वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 1 रनों से हराया। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 4 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। पंत ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर दो चौके जड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पंत 58 और शिमरॉन हेटमायर 53 रनों की तूफानी पारी खेलकर नॉटआउट रहे।
आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने दो विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज और काइल जैमीसन ने एक-एक विकेट चटकाया। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने एबी डिविलियर्स की 75 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। यह दिल्ली की इस सीजन की दूसरी हार है, वहीं बैंगलोर ने यह 5वीं जीत है और विराट की सेना प्वॉइंट्स टेबल में अब टॉप पर पहुंच गई है।
Comments are closed.