RBI जल्द ही 50 के नए नोट बाजार में लाएगी

नई दिल्ली:  भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज 50 के नए नोट की खासियतों की एक सूची जरी की है जिसमे इस नोट ने 9 खासियतों को बताया गया है l बैंक जल्द ही 50 के नए नोट जरी करेगा l आज बैंक द्वारा जरी किये गए 50 के नोटों की खासियत के बाद यह साफ़ हो गया की सरकार जल्द दी नया नोट ला रही है l वही पुरानी नोट भी बनी रहेगी और वो मार्केट से बाहर नहीं होगी l

वही सरकार पहले ही कह चुकी है की वो 200 का नया नोट भी ला रही है और इसका अगस्त के अंतिम सप्ताह मे बाज़ार मे उपलब्ध होने की सम्भावन है l 50 और 200 के नए नोट आने के बाद यह अनुमान सही साबित होता दिख रहा है की सरकार सभी पुराने नोटों को बदलने का प्लान बना चुकी है l  

 

 

Comments are closed.