नई दिल्ली : रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है l यह अक्टूबर 2016 के बाद रिज़र्व बैंक ने कटौती की है l अब रेपो रेट 6.25 से घट कर 6 प्रतिसत हो गया l रिज़र्व बैंक के इस कदम से कर्ज़ सस्ता होगा और इससे सस्ता लोन मिलेगा और ग्रोथ मे तेज़ी भी आएगी l सरकार का लगातार रिज़र्व बैंक पर दबाव था की वो रेपो रेट कम करती रहे जिससे बाजार को सस्ता क़र्ज़ मिले और व्यवसाय को भी तेज़ी मिले l
रिज़र्व बैंक के इस फैसले से सभी प्रकार के लोन सस्ते होंगे और वर्तमान मे चल रहा लोन भी सस्ता होगा जिससे EMI भी अब कम आया करेगी l अगर किसी ने बैंक से 20 लाख का होम लोन लिया है तो उसको अब साल का लगभग 4000 की बचत होगी l रिज़र्व बैंक के 6 सदस्यों की MPC ने आज रेपो रेट पर फैसला करने के लिए बैठक की जिस मे रेट कम करने के पक्ष मे 4 और विरोध मे 2 वोट पडे l
Comments are closed.