छिंदवाड़ा : शराब के अवैध कारोबार को लेकर परासिया अनुविभाग में इन दिनों मुहिम चलाई जा रही है। इसी मुहिम के तहत पिछले दिन रावनवाड़ा पुलिस ने दो शराब तस्करों को दुपहिया वाहन से शराब तस्करी करते पकड़ा है। जिनके कब्जे से 115 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शिवपुरी के पेंच नदी घाट के पास से सिराज उर्फ बादशाह पिता फिरदौस मंसूरी (30) पेंच नदी घाट के अंदर से मोटर साईकिल से 2 प्लास्टिक की बोरी के अंदर टय़ूब में भरकर 60 लीटर कच्ची महुआ शराब ले जा रहा है। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
इसी तरह पिंडरई कच्ची मार्ग रास्ता से नीरज पिता मंशाराम आम्रवंशी उम्र 29 वर्ष निवासी शिवपुरी को मोटर साईकिल से दो ट्यूब में 55 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब लाते हुआ पकड़ा गया ।
दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रतिराम सिंह , आरक्षक नितिन मालवीय , संदीप बघेल, सुशील माडवी, विपिन पाण्डे शामिल थे। दोनों प्रकरण के आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।
Comments are closed.