यूं तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को हुए पूरी दस दिन गुजर चुके हैं, लेकिन शादी का जश्न अभी भी लगातार जारी है। पिछले दिनों जब दीपवीर के लिए रणवीर की बहन रितिका ने मुंबई के होटल हयात में ग्रैंड पार्टी रखी, तो एक बार फिर तमाम लोगों का ध्यान इस जोड़े पर चला गया। यहां आपको बतला दें कि इस पार्टी को रितिका भवनानी द्वारा होस्ट किया गया। चूंकि रितिका, रणवीर सिंह की बहन हैं अत: पार्टी में दीपिका-रणवीर अपने खास लुक नजर आए। इस पार्टी में सभी का ध्यान दीपिका के शानदार लहंगे और रणवीर की स्टाइलिश ड्रेसअप ने खींचा।
रणवीर तो अपने इस लुक में चार्मिंग नजर आए। उनका ड्रेसअप पर्सनैलिटी के लिहाज से फब रहा था। यहां आपको यह भी बतला दें कि रणवीर की यह अतरंगी ड्रेस को मनीष अरोड़ा द्वारा डिजाइन किया गया था। दरअसल मनीष रणवीर के अच्छे दोस्त भी हैं। इसलिए भी मनीष ने रणवीर के इस लुक वाला एक वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया और बतौर कैप्शन लिखा कि ‘अपने दोस्त की वेडिंग पार्टी के लिए आउटफिट तैयार करने में बहुत खुशी हुई।’ बहरहाल रणवीर के फैंस को भी यह अतरंगी ड्रेस काफी लुभा रही है।
Comments are closed.