‘संजू’ की रिलीज से पहले एक साथ डांस करते नजर आएंगे संजय दत्त, रणबीर कपूर

नई दिल्ली: राजकुमार हीरानी निर्देशित फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर बीते 30 मई को लॉन्च हुआ था, जिसके बाद से ही इसे काफी प्रसिद्धि मिल रही है. फिल्म में जहां एक ओर संजय दत्त की भूमिका निभा रहे अभिनेता रणबीर कपूर की जमकर तारीफ हो रही है, तो दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित होगी.

संजय दत्त के जीवन पर बनी इस फिल्म में गोविंदा और खुद संजय दत्त एक गाने पर साथ में डांस करते नजर आएंगे. खबर के मुताबिक निर्देशक राजकुमार हिरानी अपनी इस फिल्म ‘के लिए एक प्रमोशनल गाना बनाने की सोच रहे हैं, जिसकी शूटिंग शायद इसी हफ्ते पूरी हो जाएगी.

मिड-डे की खबर के मुताबिक, ‘संजय दत्त अपनी बायोपिक में एक स्पेशल डांस करते नजर आएंगे. इस स्पेशल नम्बर की शूटिंग इसी हफ्ते राजकुमार हिरानी पूरी कर लेंगे. फिल्म के इस स्पेशल गाने को ‘संजू” की रिलीज से कुछ दिन पहले रिलीज किया जायेगा, हालांकि यह गाना फिल्म का हिस्सा नहीं होगा.’

Comments are closed.