नई दिल्ली : राम नाथ कोविंद देश के 14वे राष्ट्रपति होंगे l देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश के पहले राष्ट्रपति होंगे l वे 25 जुलाई को 11 बजे अपने पद की शपथ लेंगे l रामनाथ कोविंद पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो सीधे तौर पर बीजेपी से है l बीजेपी की यह बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है की उसका अपना पहला राष्ट्रपति बना है l आज हुई वोटों की गिनती मे कोविंद ने मीरा कुमार को लगभग दुगुने वोटों से हरा कर देश के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया l कोविंद को 66% वोट मिले l पिछले 65 सालों मे इस पद के लिए सबसे ज्यादा वोट पड़े l
रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई मोदी और अमित शाह ने दिया साथ ही मोदी ने मीरा कुमार को बधाई देते कहा की – जिस भावना से उन्होने चुनाव लड़ा हम सब को उसपर गर्व है l जीत कई बाद कोविंद ने कहा की – यह मेरे लिए बहुत ही भावुक मौका है l राष्ट्रपति बनना मेरा लक्ष्य नहीं था l अब मेरा काम संविधान की रक्षा करना है l उन्होने कहा – मीरा कुमार को मेरी शुभकामना है l मेरा चयन ऐसे पद के लिए हुआ है जिस की गरिमा राजेंद्र प्रसाद, राधाकृष्णन, कलम जैसे लोगो ने बढ़ाई है l उस पद के लिए मेरा चयन और जिम्मेदारी का एहसास करता है l देश के लिए किया गया मेरा सेवा भाव मुझे यहाँ तक लाया है l मै राष्ट्र की सेवा मे हमेशा लगा रहूँगा और मै देश के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ l
वही मीरा कुमार ने कोविंद को बधाई देते हुए कहा की – मैं कोविंद जी को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देती हूँ l उनपर कठिन समय मे संविधान के रक्षा का दायत्व आया है l मै जिस विचारधारा की लड़ाई के लिए चुनाव लड़ी थी वो अब भी जारी रहेगी l
Comments are closed.