न्यूज़ डेस्क : मुस्लिम समाज में रमजान माह का बहुत बड़ा महत्व है और विशेषकर आखिरी जुमे का। आखरी जुम्मे के उपलक्ष में शहर की समस्त मस्जिदों में विशेष अलविदा पढ़ी जाती है। इसी क्रम में शहर के मशहूर गायक आफताब आलम कुरेशी द्वारा भी मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान अलविदा पढ़ी गई।
अलविदा पढ़ने के दौरान समस्त रोजगार हूं और नमाजियों की आंखों से आंसुओं की धारा बह निकली। रमजान से बिछड़ने का गम, इस बा बरकत महीने में मिलने वाली बरकतों का जो हुजूम मिलता है ऐसा पाक महीना जब आप से रुखसत होने को है तो बेशक आप की आंखों से आंसुओं की धारा बहना वाजिब है l
Related Posts
अलविदा के साथ मस्जिद में होने वाली विशेष दुआओं का दौर भी रहा जिसमें देश में खुशहाली अमन शांति भाईचारा एकता की दुआ की गई। विशेषता आने वाले मौसम में अच्छे मानसून के लिए भी दुआ की गई।
अलविदा के दौरान मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जनाब खुरासन पठान साहब शेरू खान सद्दाम पठान गुलरेज भाई इमाम साहब सदर जनाब रशीद साहब और सभी मोहल्ले के निवासी उपलब्ध रहे।
Comments are closed.